ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyDhanteras 2020 Hanuman Jayanti will be celebrated on the day of Dhanteras

Dhanteras 2020:  धनतेरस के दिन मनेगी हनुमान जयंती, खरीददारी कर की जाती है समृद्धि की कामना

छोटी दीपावली के एक दिन पहले होने वाली धनतेरस का मान इस बार 13 नवंबर को छोटी दीपावली के दिन होगा। इसी दिन कलियुग के एक मात्र जाग्रत देव हनुमान जी की जयंती भी मनाई जाएगी। कार्तिक मास की त्रयोदशी 12...

Dhanteras 2020:  धनतेरस के दिन मनेगी हनुमान जयंती, खरीददारी कर की जाती है समृद्धि की कामना
संवाददाता,लखनऊWed, 11 Nov 2020 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

छोटी दीपावली के एक दिन पहले होने वाली धनतेरस का मान इस बार 13 नवंबर को छोटी दीपावली के दिन होगा। इसी दिन कलियुग के एक मात्र जाग्रत देव हनुमान जी की जयंती भी मनाई जाएगी। कार्तिक मास की त्रयोदशी 12 नवंबर को रात्रि 9:30 बजे से शुरू होगी और 13 नवंबर को शाम छह बजे तक रहेगी। आचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी हनुमान जी का जन्म मेष लग्न स्वाति नक्षत्र में मंगलवार को हुआ था जिसे श्री हनुमान जयंती के रूप में मनाते हैं।

इस वर्ष हनुमान जयंती 13 नवंबर को मनाई जाएगी। इसी दिन धनतेरस होगा जिसमें धातु खरीदकर समृद्धि की कामना की जाती है। भगवान धनवंतरि की पूजा होती है। बजरंग बली को ग्राम देवता के रूप में भी पूजा जाता है। कोरोना की वजह से हनुमान जयंती पर आयोजन नहीं होंगे। हनुमान सेतु मंदिर में सुबह विशेष आरती के साथ पूजन होगा। मुख्य पुजारी चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि इस दिन हनुमान जी का नाम लेने मात्र से ही सारे दु:ख दूर हो जाते हैं। पक्कापुल स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, नए व पुराने हनुमान मंदिर व मौनीबाबा मंदिर में पूजन होगा।

पूरे दिन खरीदारी का मुहूर्त 
आचार्य शक्तिधर त्रिपाठी ने बताया कि 13 को पूरे दिन खरीदारी का मुहूर्त है। सुबह 7:46 से 10:29 और 11:50 से दोपहर 1:12 तक, दोपहर 3:55 से शाम 5:16 तक और रात 8:34 से खरीदारी होगी। सुबह 11:02 से दोपहर 12:12 और 5:16 से शाम 7:54 तक प्रदोषकाल में खरीदारी श्रेयस्कर होगी। वृषभ लग्न शाम 5:21 बजे से शाम 7:17 बजे तक खरीदारी की जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें