ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News धर्मCleaning Hacks:किचन से जुड़ी है अपनों की सेहत, इन 5 तरह से बनाएं उसे बैक्टीरिया फ्री

Cleaning Hacks:किचन से जुड़ी है अपनों की सेहत, इन 5 तरह से बनाएं उसे बैक्टीरिया फ्री

एक महिला का किचन से बहुत गहरा रिश्ता होता है। परिवार वालों के लिए विभिन्न प्रकार के पकवान यहीं बनाए जाते हैं। पर क्या आप जानती हैं कि खाना बनाना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी किचन को साफ रखना भी है।...

Cleaning Hacks:किचन से जुड़ी है अपनों की सेहत, इन 5 तरह से बनाएं उसे बैक्टीरिया फ्री
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 14 Apr 2020 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

एक महिला का किचन से बहुत गहरा रिश्ता होता है। परिवार वालों के लिए विभिन्न प्रकार के पकवान यहीं बनाए जाते हैं। पर क्या आप जानती हैं कि खाना बनाना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी किचन को साफ रखना भी है। इसलिए हम लेकर आए हैं ऐसे टिप्स, जिनको अपनाकर किचन में का करना और आसान बन जाएगा।   

1-चूल्हे पर बेकिंग पाउडर वाला गुनगुना पानी डालें और लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद स्क्रब करें और खाने और चिकनाई के निशानों को साफ करें और साफ पानी से धो लें। इसके बाद बर्नर की सफाई के लिए पानी और बेकिंग सोडा का एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और उसे बर्नर पर लगाएं 30 मिनट के बाद इसे साफ पानी से धो लें।

2-जैसे ओवन या माइक्रोवेव में खाना बनाना आसान होता है, उसी प्रकार इनकी सफाई करना भी बेहद आसान होता है। माइक्रोवेव को साफ करने के लिए बेकिंग पाउडर वाले गुनगुने पानी में कपड़ा भिगोएं और ओवन के अंदर के चिकनाई के निशानों को साफ करें।
 
3-माइक्रोवेव में खाना बनाने के बाद बदबू रह जाती है। इसे खत्म करने के लिए एक नींबू को बीच में से काटकर रातभर इसमें रखें। इसका दरवाजा खुला रखें। अगली सुबह माइक्रोवेव को बंद करें, कुछ मिनट बॉयलर टेम्परेंचर पर चलाएं। इसकी बदबू खत्म हो जाएगी।
 
4-किचन में प्लास्टिक डिब्बों को साफ करने और उन पर से जमी चिकनाई हटाने के लिए एक बाल्टी या बड़े टब में गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा और सर्फ डालकर मिक्स करें। सभी डिब्बों को 15 से 30 मिनट के लिए इसमें डाल दें। फिर साफ करें।
 
5-फ्रिज की सफाई करने के लिए एक मग में गर्म पानी लें और उसमें थोड़ा-सा बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इस बेकिंग सोडा मिले पानी से फ्रिज को साफ करें। इससे फ्रिज अच्छे से साफ हो जाएगा और उसमें पनप रहे कीटाणु भी मर जाएंगे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें