ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyChoose best career according to your zodiac sign chances of success will get increase automatically

राशि के हिसाब से चुनें करियर सफलता की बढ़ेगी संभावनाएं, जानें क्या न करें

विज्ञान क्षेत्र में करियर बनाऊं या फिर कला के पेशे में भविष्य खंगालूं? इंजीनियरिंग की तैयारी करना मुनासिब रहेगा या फिर मेडिकल की पढ़ाई बेहतर विकल्प साबित होगी? दसवीं-बारहवीं की परीक्षा देने के बाद...

राशि के हिसाब से चुनें करियर सफलता की बढ़ेगी संभावनाएं, जानें क्या न करें
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 28 Jul 2020 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

विज्ञान क्षेत्र में करियर बनाऊं या फिर कला के पेशे में भविष्य खंगालूं? इंजीनियरिंग की तैयारी करना मुनासिब रहेगा या फिर मेडिकल की पढ़ाई बेहतर विकल्प साबित होगी? दसवीं-बारहवीं की परीक्षा देने के बाद अक्सर छात्रों के मन में ऐसे सवाल उठते हैं। ऑस्ट्रेलिया की जानी-मानी ज्योतिषशास्त्री रोज स्मिथ ने राशि को वि‌भिन्न क्षेत्रों में सफलता की संभावना तय करने वाला एक अहम कारक करार दिया है। उन्होंने बताया है कि किस जाति के धारक के लिए किस क्षेत्र में करियर बनाना और किससे दूर रहना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

पृथ्वी तत्व प्रधान राशियां-
-मकर, वृषभ और कन्या की गिनती पृथ्वी तत्व प्रधान राशियों में होती है। इसमें जातक न सिर्फ बेहद जिम्मेदार और मेहनती होते हैं, बल्कि विभिन्न मुश्किलों से गुजरने के बावजूद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में यकीन रखते हैं।

वृषभ (19 अप्रैल से 20 मई)-
-क्या करें : सर्वेयर, प्रोजेक्ट मैनेजर, बिल्डर, शेफ, कंसर्ट आयोजक, पब्लिसिटी एजेंट, आर्ट डायरेक्टर, इंटीरियर डिजाइनर, आर्किटेक्ट की नौकरी
-क्या न करें : सामाजिक कार्यकर्ता, काउंसलर, डॉक्टर, नर्स या चिकित्सकीय सलाहकार की नौकरी, जिसमें धैर्य और दया का भाव प्रदर्शित करने की जरूरत हो
 
कन्या (23 अगस्त से 22 सितंबर)-
-क्या करें : आहार विशेषज्ञ, एक्यूपंचर स्पेशलिस्ट, कृषि विशेषज्ञ, वनकर्मी, गणित अध्यापक, अकाउंटेंट, वित्त प्रबंधक की नौकरी में सफलता की गुंजाइश ज्यादा
-क्या न करें : रचनात्मक कार्यों में ज्यादा मन नहीं लगता, पर परफेक्शन के पीछे भागते हैं, इसलिए कला, विज्ञापन, फिल्म निर्माण जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने से बचें

मकर (21 दिसंबर से 21 जनवरी)-
-क्या करें : वित्त प्रबंधक, अकाउंटेंट, अधिवक्ता, पुलिसकर्मी, अग्निशमन कर्मी, अध्यापक, बिजनेस एक्टिक्यूटिव, वैज्ञानिक, प्रबंधक का पेश अपनाना फायदेमंद
-क्या न करें : ऐसी नौकरियां जिनमें नियम-कायदे और दया का भाव नदारद हो, कर्मचारी के लिए जिम्मेदारी, समर्पण या प्रतिबद्धता का भाव दर्शाने की कोई संभावना न रहे 

जल तत्व प्रधान राशियां-
-कर्क, वृश्चिक और मीन को जल तत्व प्रधान राशि माना जाता है। इनके जातक दिमाग से कम और दिल से ज्यादा सोचते हैं। अगर वे दोनों के बीच संतुलन बनाकर चलें तो कामयाबी उनके कदम चूमेगी।

कर्क (21 जून से 22 जुलाई)-
-क्या करें : डॉक्टर, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, रसोइये, आहार विशेषज्ञ, ग्राहक सेवा कर्मी, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, सेल्समैन की नौकरी में सफलता मिलने की उम्मीद ज्यादा
-क्या न करें : पुलिस और सेना की नौकरी, जिसमें दिल से ज्यादा दिमाग से सोचने की जरूरत होती है, उन पेशों से भी दूर रहें, जिनमें चेहरे पर असल भाव जाहिर करने से बचने की जरूरत हो

वृश्चिक (23 अक्तूबर से 22 नवंबर)-
-क्या करें : मध्यस्थता विशेषज्ञ, प्राइवेट डिटेक्टिव, कानून प्रवर्तन अधिकारी, ऑडिटर, आपदा प्रबंधन कर्मचारी, सर्जन, पोस्टमॉर्टम विशेषज्ञ जैसे पद सबसे उपयुक्त
-क्या न करें : ऐसी नौकरियां जिनमें कई लोगों के साथ मिलकर काम करना हो और जबरदस्त धैर्य दिखाना हो, जो दिमाग के साथ ‘सिक्स्थ सेंस’ के इस्तेमाल की छूट न देती हों

मीन (19 फरवरी से 20 मार्च)-
-क्या करें : कला क्षेत्र में करियर बनाएं जहां रचनात्मकता दिखाने का मौका मिले, ज्योतिष विद्या, सामाजिक कार्य, योग-नैचुरोपैथी, फैशन-ज्वेलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में सफलता की संभावना ज्यादा
-क्या न करें : ऐसी नौकरियां जिनमें औरों से संवाद की गुंजाइश कम हो, जिनमें दिल की आवाज को अनसुना करते हुए सिर्फ दिमाग की सुनने का दबाव हो, जिनमें डेडलाइन पर अमल का तनाव हो

वायु तत्व प्रधान राशियां-
-मिथुन, तुला और कुंभ को वायु तत्व प्रधान राशियों में शुमार किया जाता है। इन तीनों ही राशियों के लोगों की संवाद क्षमता शानदार होती है। नई-नई चीजों के बारे में जानने और कुछ रचनात्मक करने में यकीन रखते हैं। 

मिथुन (21 मई से 21 जून)-
-क्या करें : पत्रकारिता, जनसंवाद, विज्ञापन और सोशल मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाना अच्छा विकल्प, पटकथा लेखक, आविष्कारक और ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में भी मिल सकती है शोहरत
-क्या न करें : ऐसी नौकरियां जिनमें रचनात्कता दिखाने या दिल की बात सुनने का मौका कम मिले, रोजाना एक ही तरह का लक्ष्य हासिल करने का दबाव भी बोरियत का सबब बनता है

तुला (22 सितंबर से 22 अक्तूबर)-
-क्या करें : फैशन और सौंदर्य, जनसंवाद, योग-आध्यात्म, इंटीरियर डिजाइनिंग, सामाजिक कार्य, वेडिंग प्लानिंग जैसे क्षेत्र तुला राशि के लोगों के लिए ही बने हैं
-क्या न करें : ऐसी नौकरियां जिनमें कम समय में कई अहम फैसले लेने और डेडलाइन पर अमल करने का दबाव हो, जहां की कार्य संस्कृति भेदभावपूर्ण हो

कुंभ (21 जनवरी से 20 फरवरी)-
-क्या करें : रोज-रोज एक ही काम करना पसंद नहीं, ऐसे में मौसम विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट-ऐप निर्माण, वैज्ञानिक शोध जैसे क्षेत्रों में करियर बनाना फायदे का सौदा
-क्या न करें : ऐसी नौकरियां जिनके नियम-कायदे बेहद सख्त हों, जिनमें व्यक्तिगत कौशल दिखाने के बजाय उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर अमल करने का दबाव ज्यादा हो

अग्नि तत्व प्रधान राशियां-
-मेष, सिंघ और धनु को अग्नि तत्व प्रधान राशियों में शामिल किया जाता है। तीनों ही राशियों के जातक काम के प्रति बेहद जुनूनी होते हैं। उन्हें सपने देखने और उनके पीछे भागने में बहुत मजा आता है। 

मेष (20 मार्च से 19 अप्रैल)-
-क्या करें : सेना और पुलिस की नौकरी, जिसमें जोखिम के साथ रोमांच भी हो, जनसंवाद, पत्रकारिता, खेल, कला और प्रबंधन के क्षेत्र में भी कामयाब होने की भरपूर संभावनाएं
-क्या न करें : ऐसी नौकरियां जिनमें रोज एक ही तरह का लक्ष्य पूरा करने का दबाव हो, जिनमें नियम-कायदों में बदलाव की गुंजाइश न हो, जिनमें आपको एक ही जगह टिककर काम करना हो

सिंह (23 जुलाई से 22 अगस्त)-
-क्या करें : ऐसी नौकरियां जिनमें नेतृत्व कौशल दिखाने के साथ कंपनी या ब्रांड का चेहरा बनने का मौका मिले, फिल्म, टीवी, थिएटर और सोशल मीडिया की दुनिया भी आकर्षित करती है
-क्या न करें : सिंह राशि के लोग भीड़ से घिरे रहना पसंद करते हैं, ऐसे में उन पेशे को अपनाने से बचें, जिनमें अकेले कार्य करना हो, जिनमें खुद के विचार रखने की आजादी न के बराबर हो

धनु (21 नवंबर से 21 दिसंबर)-
-क्या करें : लेखन, पॉडकास्टिंग, ट्रैवल ब्लॉगिंग, मार्केटिंग, अध्यापन का कार्य उपयुक्त, क्योंकि इनमें अभिव्यक्ति की आजादी के साथ रचनात्मकता दिखाने का भी मौका मिलता है
-क्या न करें : ऑफिस में बैठकर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक की नौकरी करना किसी दुस्वप्न से कम नहीं लगता, ऐसी नौकरियां भी पसंद नहीं, जिनमें ज्यादा धैर्य दिखाना हो

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें