ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologychhath puja 2018 wishes in hindi facebook messages sms images quotes photo and whatsapp status photo

chhath puja 2018: छठ पूजा पर शेयर करें ये शुभकामना संदेश

सोमवार को खरना के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने पूजा-अर्चना के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण...

chhath puja 2018: छठ पूजा पर  शेयर करें ये शुभकामना संदेश
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 14 Nov 2018 07:34 AM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को खरना के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने पूजा-अर्चना के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया।  आज छठव्रती नदी और घाटों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य और बुधवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे। अर्घ्य के बाद पारण के साथ महापर्व छठ का समापन हो जाएगा। इस मौके पर दें सभी को शुभकामनाएं, शेयर करें ये मैसेज: 

छठ पूजा का पावन पर्व, 
ये है सूर्य देव की पूजा का पर्व, 
करो मिलकर सूर्य देवता को प्रणाम 
और बोलो सुख शांति दे अपार

Happy Chhath Pooja 2018


इस पूजा में तू चाहे वो तेरा हो, 
हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा
Happy Chhath Pooja 2018


पूरे हों आपके सारे सपने
सदा बढ़ती रहे आपकी प्रसिद्धि
मिलती रहे सबसे प्यार और दोस्ती 
और मिले lots of fun and masti

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें