ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologychandra grahan 2018 on 2728th july lunar eclipses know these things in 2018

Chandra grahan 2018: आज होगा 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम

Chandra Grahan 2018: इस बार 27 जुलाई 2018 यानी आज 21वीं सदी का सबसे लंबा खग्रास चंद्र ग्रहण  ( Lunar Eclipse 2018 ) होगा। ग्रहण आज मध्य रात्रि में 11 बजकर 45 मिनट पर होगा और इसका मोक्ष...

Chandra grahan 2018: आज होगा 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 28 Jul 2018 09:18 AM
ऐप पर पढ़ें

Chandra Grahan 2018: इस बार 27 जुलाई 2018 यानी आज 21वीं सदी का सबसे लंबा खग्रास चंद्र ग्रहण  ( Lunar Eclipse 2018 ) होगा। ग्रहण आज मध्य रात्रि में 11 बजकर 45 मिनट पर होगा और इसका मोक्ष काल यानी अंत 28 जुलाई की सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर होगा।

चंद्र ग्रहण शुरू होने से अंत होने तक करीब 4 घंटे का रहेगा। ग्रहण पर ज्योतिषियों की भविष्यवाणी डराने वाली है। उज्जैन के ज्योतिषी पंडित मनीष शर्मा ने बताया कि आषाढ़ पूर्णिमा पर 27 जुलाई की रात खग्रास चंद्र ग्रहण होगा। यह 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण होगा।

इसे पूरे देश में देखा जा सकेगा। भारत के साथ ही कई अन्य देशों पर भी 27 जुलाई को पड़ने वाले चंद्र ग्रहण का बुरा प्रभाव हो सकता है। उन्होंने बताया कि जब भी सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण एक ही महीने में होते हैं, तो प्राकृतिक आपदाएं आती हैं।

ग्रहण से भूकंप, चक्रवात, ज्वालामुखी व सुनामी की आशंका के अलावा उपग्रहों और विमानों में खराबी आने की आशंका भी बढ़ जाती है। इससे पहले 26 जुलाई 1953 को सबसे लंबा चंद्र ग्रहण पड़ा था। यह बीसवीं सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण था। इस दौरान ग्रीस में भीषण भूकंप आया था।

भूलकर भी न करें ये काम 
ग्रहण का सूतक ग्रहण शुरू होने से करीब 9 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है। सूतक काल में न करें पूजा-पाठ। इसके साथ ही ग्रहण के समय खाना खाने से भी बचना चाहिए। इस दौरान ग्रहण किया गया भोजन अशुद्ध हो जाता है। इसलिए जिन चीजों को फेंका नहीं जा सकता उन खाने पीने की चीजों में तुलसी की पत्ती डाल दें।

गर्भवती स्त्रियों को ग्रहण काल घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। ग्रहण के समय निकलने वाली नकारात्मक किरणें माता और शिशु के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

काउंटडाउन शुरू,रात 11बजे के बाद देख सकेंगे सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण

Chandra grahan : चंद्र ग्रहण के कारण बांके बिहारी के दर्शन का समय बदला

चंद्रग्रहण 2018: जानें इस चंद्रग्रहण से जुड़ी खास बातें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें