ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyChaitra Purnima 2020 Chaitra Purnima and Hanuman Jayanti wednesday read Bhagwan Shri Hanumanji Puja Muhurta and Dana tomorrow will be seen supermoon

Chaitra Purnima 2020: आज है चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती, यह है पूजा का शुभ मुहूर्त

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण जहां इस बार मंदिरों में हनुमान जयंती महोत्सव नहीं हो सकेगा, इसलिए घर में रहकर ही लोग हनुमान जी की विधिवत पूजा करेंगे। इस दिन पूर्णिमा होने के कारण भगवान सत्यनारायण पूजा...

Chaitra Purnima 2020: आज है चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती, यह है पूजा का शुभ मुहूर्त
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 08 Apr 2020 06:22 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण जहां इस बार मंदिरों में हनुमान जयंती महोत्सव नहीं हो सकेगा, इसलिए घर में रहकर ही लोग हनुमान जी की विधिवत पूजा करेंगे। इस दिन पूर्णिमा होने के कारण भगवान सत्यनारायण पूजा के साथ हनुमान बाबा की पूजा भी की जाएगी। भगवान हनुमान जी की पूजा के साथ भगवान राम, लक्ष्मण और सीता जी की पूजा की जाती है। इस दिन रामचरितमानस और बाल कांड, अयोध्या कांड, अरण्य कांड, किष्किन्धा कांड, सुन्दर कांड, लंका कांड एवं उत्तरकांड का भी विशेष पाठ किया जाता है।

इस बार पूर्णिमा 8 अप्रैल को सुबह आठ बजे तक ही पूर्णिमा तिथि है। इसलिए इस दिन सुबह 6:03 बजे से 06:07 बजे के बीच पूजा करना फलदायी रहेगा। इस समय सर्वार्थ सिद्धि योग है, तो पूजा का महत्व और भी बढ़ जाएगा। 

पूर्णिमा तिथि आरंभ - दोपहर 12 बजकर 01 मिनट  (7 अप्रैल 2020) से
पूर्णिमा तिथि समाप्त - 8 अप्रैल 2020 8 बजकर 04 मिनट पर

पूर्णिमा की रात चांद को अर्घ्य भी दिया जाता है। इस बार पूर्णिमा पर विशेष सुपरमून दिखाई देगा। पूर्णिमा की रात चांद हमारे ग्रह से ज्यादा नज़दीकी के कारण, चंद्रमा बहुत बड़ा और चमकीला दिखाई देता है। इसे सुपर पिंक मून कहा जा रहा है। 2020 का आखिरी सुपरमून 9 मार्च से 11 मार्च के बीच दिखाई दिया था। मार्च के सुपरमून को लोकप्रिय रूप से सुपर वॉर्म मून कहा गया था। हालांकि, इस खगोलीय घटना को भारत के लोग नहीं देख पाएंगे, क्योंकि यह सुबह 8 बजकर 5 मिनट में नजर आएगा 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें