ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologychaitra navratri from 6th april coming in revati nakshtra

Chaitra Navratri 2019: रेवती नक्षत्र के साथ शुरू हो रही है इस बार नवरात्रि

देवी आराधना का पर्व नवरात्रि इस बार 6 अप्रैल से शुरू हो रहा है। ज्योतिष के अनुसार इस बार नवरात्र रेवती नक्षत्र के साथ शुरू हो रहा है। उदय काल में रेवती नक्षत्र का योग साधना व सिद्धि में पांच गुना...

Chaitra Navratri 2019:  रेवती नक्षत्र के साथ शुरू हो रही है इस बार नवरात्रि
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 01 Apr 2019 07:38 AM
ऐप पर पढ़ें

देवी आराधना का पर्व नवरात्रि इस बार 6 अप्रैल से शुरू हो रहा है। ज्योतिष के अनुसार इस बार नवरात्र रेवती नक्षत्र के साथ शुरू हो रहा है। उदय काल में रेवती नक्षत्र का योग साधना व सिद्धि में पांच गुना अधिक शुभ फल प्रदान करेगा। रेवती नक्षत्र पंचक का पांचवां नक्षत्र है। इस नक्षत्र का शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से एक घंटे तक स्पर्श होना, वह भी उदय काल से करीब 45 मिनट तक रहना, तंत्र साधना की दृष्टि से सर्वोत्तम है।

यह नवरात्रि यंत्र, तंत्र व मंत्र सिद्धि के लिए विशेष मानी जा रही है। इसमें धन प्राप्ति के लिए किए जाने वाले उपाय भी कारगर होंगे। इस बार नौ दिनों के इस नवरात्र में पांच बार सर्वार्थ सिद्धि और दो बार रवियोग आएगा। जो शास्त्रों की दृष्टि से श्रेष्ठ है। ऐसे योगों में देवी साधना का विशेष फल प्राप्त होता है। 

धन तथा धर्म की वृद्धि करने वाली यह नवरात्रि इस बार खास है। इसके अलावा पुष्य नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है।

Chaitra Navratri 2019: जानें कब से शुरू हो रही है नवरात्र, क्या है घटस्थापना का मुहूर्त

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें