Chaitra Navratri 1 April Rashifal 2020: Cancer zodiac sign should not take risk in job and Scorpio people should protect them against infection know the condition of other zodiac signs राशिफल 1 अप्रैल : कर्क राशि के जातक भूलकर भी न लें रिस्क तो वृश्चिक को करना होगा इंफेक्शन से बचाव, जानें अन्य राशियों का हाल, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Chaitra Navratri 1 April Rashifal 2020: Cancer zodiac sign should not take risk in job and Scorpio people should protect them against infection know the condition of other zodiac signs

राशिफल 1 अप्रैल : कर्क राशि के जातक भूलकर भी न लें रिस्क तो वृश्चिक को करना होगा इंफेक्शन से बचाव, जानें अन्य राशियों का हाल

Chaitra Navratri 1 April Rashifal 2020: ग्रहों की स्थिति: वृषभ राशि में शुक्र हैं। राहु और चंद्रमा का गोचर मिथुन राशि में चल रहा है। यह ग्रहण योग बनाता है। धनु राशि में केतु हैं। मकर राशि में...

Manju Mamgain ज्योतिषाचार्य पंडित नरेन्द्र उपाध्याय, गोरखपुरTue, 31 March 2020 06:18 PM
share Share
Follow Us on
राशिफल 1 अप्रैल : कर्क राशि के जातक भूलकर भी न लें रिस्क तो वृश्चिक को करना होगा इंफेक्शन से बचाव, जानें अन्य राशियों का हाल

Chaitra Navratri 1 April Rashifal 2020: ग्रहों की स्थिति: वृषभ राशि में शुक्र हैं। राहु और चंद्रमा का गोचर मिथुन राशि में चल रहा है। यह ग्रहण योग बनाता है। धनु राशि में केतु हैं। मकर राशि में मंगल, शनि और गुरु हैं। यह योग बिल्‍कुल ठीक नहीं माना जाएगा। जनमानस के लिए बिल्‍कुल सावधानी बरतने वाला योग है। ग्रहों की यह स्थिति ऐसी है कि सब कुछ के बाद भी सभी का विवेक जागृत रहेगा। बस थोड़े दिन बचाने की जरूरत है। भारत बहुत अच्‍छी स्थिति में रहेगा। सरकार की गाइडलाइन को पूरी तरह मानने की जरूरत है। ग्रहों की स्थिति भी उसी तरह जैसे ये गाइडलाइन है। जैसे 15 अप्रैल तक लॉकडाउन है। उसके तुरंत बाद या उसी समय सूर्यदेव उच्‍च की स्थिति में आ जाएंगे। सूर्यदेव ही सारे संक्रमण को मारते हैं इसलिए बहुत चिंतित रहने की नहीं सरकार के दिशानिर्देशों को अक्षरश: मानने की जरूरत है।

राशिफल-
मेष-
थोड़ी परेशानी वाली बात है। बचकर पार करें। खासकर कंधे से सिर तक परेशानी दिख रही है। नाक,कान,गला की परेशानी दिख रही है। यदि थोड़ा सा बचाव कर ले गए तो सब अच्‍छा होगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। व्‍यवसाय की सिर्फ योजनाएं बनाते रहें। लॉकडाउन की स्थिति है। बहुत परेशान न हों। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-बहुत अच्‍छी स्थिति में रहेंगे आप। इम्‍यून सिस्‍टम सही चल रहा है। थोड़े दिन बचाकर चलिए। कोई दिक्‍कत नहीं होगी। बस आपको आंखों या मुख की परेशानी हो सकती है। अपने रिश्‍तेदारों, अपने से जुड़े लोगों का ध्‍यान रखिए। प्रेम की स्थिति सामान्‍य से बेहतर। व्‍यवसायिक स्थिति के बारे में सोचते रहिए। जो हो सकता है घर में बैठे-बैठे वो जरूर करें। मानसिक रूप से मां काली को प्रणाम करें।

मिथुन-बहुत जरूरत है कि आप बचकर पार करें। लग्‍नेश की स्थिति खराब  नहीं है लेकिन लग्‍न में ग्रहण योग है इसलिए कोई रिस्‍क न लीजिएगा। पूरी एहतियात बरतिए। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक कही जाएगी। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से घर में बैठे-बैठे कुछ न कुछ होता रहेगा। बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस योजनाओं को कार्यरूप बाद में दीजिएगा अभी योजनाएं बनाते रहिए। हरी वस्‍तु पास में रखिए। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-यह समय बिल्कुल रिस्‍क लेने वाला नहीं है। मन परेशान रहेगा। भागदौड़ मची रहेगी मानसिक तौर लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य से बढ़कर कुछ नहीं है। बहुत सावधानी से चलिएगा। लग्‍नेश आपका संक्रमित है। कोई रिस्‍क लेने लायक नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा। व्‍यवसाय में उर्जा संकलित करिए। पूरी ताकत लगाइएगा सब ठीक हो जाएगा। भगवान शिव को मन में प्रणाम करें। सब अच्‍छा होगा।

सिंह-कुछ दिन तक स्थिति ठीक नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दीजिए। कोई रिस्‍क न लीजिए। सूर्य अष्‍टम भाव में बैठे हुए हैं। बहुत ढंग से अपना बचाव करिए। सूर्यदेव को प्रणाम करें। उन्‍हें जल चढ़ाएं। सब कुछ ठीक है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत दिख रहे हैं लेकिन कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। सूर्यदेव को जल दें सब ठीक हो जाएगा। व्‍यवसायिक क्षेत्र में जो चीजें घर से कर सकते हैं करिए। अच्‍छे योग बन रहे हैं।

कन्‍या-स्थिति ठीक है। यदि कोई झगड़ा बवाल है तो टेलीफोन से सुलझाने की कोशिश करिए। चीजें ठीक हो जाएंगी। बहुत परेशान मत हों। लग्‍नेश की स्थिति ठीक है लेकिन कोई रिस्‍क नहीं ले सकते हैं क्‍योंकि पूरी पृथ्‍वी पर इस समय ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है। सिर्फ अपने पर नहीं पूरी दुनिया के बारे में सोचिए। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन रिस्‍क न लें। व्‍यवसाय ठीक ठाक है। प्रेम में तू-तू मैं-मैं हो सकती है। हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-बहुत रिस्‍क लेने की स्थि‍ति थोडी विपरीत वाली बात है। बहुत रिस्‍क लेने वाली नहीं है। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसाय ठीक है। घर बैठे कुछ जुगाड़ होता रहेगा। बहुत परेशान न हों।

वृश्चिक-बहुत सावधानीपूर्वक चलें। इंफेक्‍शन का डर है इसलिए पूरी तरह घर में रहें। परेशानी हो सकती है स्‍वास्‍थ्‍य में। प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। हनुमान जी का दर्शन मानसिक तौर पर करें। लॉकडाउन में बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अपने मोबाइल में हनुमान जी की प्रतिमा डाउनलोड कर लें।

धनु-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आप उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। गैस, एसिडिटी हो सकती है। बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखिए। प्रेम में बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। व्‍यवसाय मध्‍यम है लेकिन बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बहुत पराक्रमी हैं। सब ठीक कर लेंगे। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-बात कर विरोधी पर विजय प्राप्‍त कर लेंगे।यदि किसी प्रकार का इंफेक्‍शन हुआ है तो आप ठीक हो जाएंगे। थोड़ा बचकर पार करें। बस एहतियात बरतें। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यवसाय अच्‍छा हो जाएगा अभी थोड़ा एहतियात रखें।

कुंभ-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य में कोई रिस्‍क न लें। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यवसाय में जो घर बैठे कर सकते हैं करिए। रिस्‍पांस मिल जाएगा। शनिदेव को प्रणाम करें। बाकी सब ठीक है।

मीन-स्थिति अच्‍छी है लेकिन घर को ध्‍यान में रखिए। सीने में कोई विकार न हो। ध्‍यान रखिए। यानि स्‍वास्‍थ्‍य, परिवार पर ध्‍यान रखने की जरूरत है। सब ठीक हो जाएगा। आगे चलकर सब अच्‍छा हो जाएगा। प्रेम में तू-तू मैं-मैं की स्थिति न आने दें। भगवान भोलेनाथ को मन में प्रणाम करें घर बैठे। पीली वस्‍तु पास रखें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!