मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के विश्व प्रसिद्ध स्थल सांची में अंतर-राष्ट्रीय स्तर के बौद्ध समागम मेले का आयोजन बहुत सादगीपूर्ण ढंग से भगवान बुद्ध और शिष्यों की अस्थियों की पूजा अर्चना के साथ हुआ। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने आज सुबह बौद्ध भिक्षु क्यू तपस्वी थेरो के साथ भगवान बूद्ध और और शिष्यों की अस्थियों की पूजा अर्चना की। साँची में हर साल बौद्ध समागम मेले का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जाता था, जिसमें हर साल लाखों श्रद्धालु शामिल होते थे। लेकिन आज कोरोना महामारी के कारण संक्षिप्त रूप में बड़ी सादगी के साथ शुरू हो गया है। इस बार इस इतिहासिक मेले को सांकेतिक रूप से आयोजित किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को पवित्र अस्थियों का दर्शन करने को नहीं मिला। इस अवसर पर कोरोना के संबंध में प्रशासन द्वारा दिए गए निदेर्शों का पालन किया गया। मेले का शुभारंभ करते हुए डॉ़ चौधरी ने प्रार्थना की कि विश्व को जल्दी ही कोरोना वायरस (कोविड़-19) के संक्रमण से मुक्ति मिले।