ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyBenefits of wearing pyrite wear this gem stone to remove financial loss in life

Gemstone: कड़ी मेहनत के बावजूद मिलती है हार, तो आज ही धारण करें ये रत्न, धन का आवक बढ़ेगा, व्यापार में होगा लाभ

Benefits of wearing pyrite: रत्न शास्त्र के अनुसार, कुंडली में ग्रहों की अशुभ स्थिति के कारण कई बार व्यक्ति को कड़ी मेहनत का फल नहीं मिलता है, लेकिन पाइराइट रत्न इन परेशानियों से मुक्ति दिलाता है।

Gemstone: कड़ी मेहनत के बावजूद मिलती है हार, तो आज ही धारण करें ये रत्न, धन का आवक बढ़ेगा, व्यापार में होगा लाभ
Arti Tripathiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 18 Nov 2023 05:52 AM
ऐप पर पढ़ें

Gemstone for Success and Wealth: रत्न शास्त्र के अनुसार, कुंडली में ग्रहों की अशुभ स्थिति के कारण कई बार लोगों को कड़ी मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिलती है और परेशानियों उन्हें चारों ओर से घेरे रहती हैं। व्यापार में अक्सर धन का नुकसान होता रहते हैं और धन लाभ के मार्ग में बाधाओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे स्थिति में कुछ विशेष रत्न को ज्योतिषीय सलाह लेकर धारण करने नौकरी-कारोबार में आने वाली अड़चनें दूर होती हैं और कुंडली में ग्रहों के अशुभ प्रभावों से छुटकारा मिलता है और आय में वृद्धि के नए स्त्रोत बनते हैं। आइए जानते हैं कि कार्य-व्यापार में तरक्की के लिए किस रत्न को धारण करना चाहिए?

पाइराइट: रत्न शास्त्र के अनुसार, पाइराइट को सूर्य का उपरत्न माना गया है। इस रत्न की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन इसे धारण करने से जातक को दोगुना लाभ मिलता है और धन से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। 

पाइराइट रत्न के लाभ:

भाग्य देता है साथ: रत्न शास्त्र के मुताबिक पाइराइट रत्न धारण करने से व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होती है और सभी फैसलों में भाग्य साथ देता है और सफलता की राह आसान होती है। इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति में साहस की कमी नहीं होती है।

जीवन में सुख-समृद्धि: मान्यता है कि पाइराइट रत्न धारण करने से धन लाभ के योग बनते हैं और नौकरी-कारोबार में जातक को निरंतर तरक्की करने के भरपूर अवसर मिलते हैं और सभी कार्यों में अपार सफलता मिलती है।

कर्ज से मुक्ति: रत्न शास्त्र के अनुसार, लंबे समय से कर्ज से जूझ रहे व्यक्ति को पाइराइट इस्तेमाल करना चाहिए। इस रत्न के प्रभाव से व्यक्ति को धीरे-धीरे कर्ज से मुक्ति मिलती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

व्यापार में लाभ: कारोबार में बार-बार धन हानि का सामना करना पड़ रहा हो, तो ऑफिस में पाइराइट रख सकते हैं। इससे नौकरी-कारोबार में जातक की तरक्की की राह आसान होती है और व्यापार में खूब मुनाफा होता है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें