ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyBenefits Of Wearing Pukhraj These zodiac sign people should wear Pukhraj to get wealth prosperity and success in life Astrology in Hindi

Pukhraj: करियर में सफलता के लिए इन 4 राशियों को धारण करना चाहिए पुखराज, जानें फायदे-नुकसान

रत्न शास्त्र के अनुसार, राशिनुसार कुछ रत्नों को धारण करने से जातक को बेहद शुभ फलों की प्राप्ति होती है। करियर में सफलता और धन-दौलत में वृद्धि के लिए कुछ विशेष राशियों को पुखराज पहनना चाहिए।

Pukhraj: करियर में सफलता के लिए इन 4 राशियों को धारण करना चाहिए पुखराज, जानें फायदे-नुकसान
Arti Tripathiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 23 Oct 2023 11:08 PM
ऐप पर पढ़ें

Benefits of Wearing Pukhraj: रत्न शास्त्र के अनुसार, कुछ रत्नों को राशिनुसार धारण करने से जातक को बेहद शुभ फल मिलते हैं। वैसे तो कुल 84 रत्न होते हैं, लेकिन मोती, पन्ना, मूंगा, पुखराज, हीरा, नीलम, गोमेद,वैदूर्य और पन्ना समेत इन 9 मुख्य रत्नों को धारण करना बहुत मंगलकारी माना गया है। इन 9 रत्नों को राशिनुसार धारण करने से भी जातक के सभी कष्ट बहुत जल्द दूर हो जाते हैं। रत्न शास्त्र में बताया गया है कि कुछ जातकों को पुखराज रत्न धारण करने से खूब लाभ मिलता है और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। पुखराज रत्न इन राशियों को सबसे ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स देता है और सभी कार्यों में सफलता की राह आसान हो जाती है। चलिए जानते हैं कि किन राशियों को पुखराज पहनना चाहिए?

इन लोगों को पहनना चाहिए पुखराज: ज्योतिष के अनुसार, मेष, सिंह, धनु और मीन राशि के लोगों को पुखराज पहनने से बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। इन राशियों के लोगों पुखराज बहुत शुभ फल देता है। इसे धारण करने से जातक धन-दौलत में वृद्धि होती है। कुंडली में वृहस्पति ग्रह मजबूत होता है, जिससे व्यक्ति के वैवाहिक जीवन की दिक्कतों से छुटकारा मिलता है।

किसे नहीं पहनना चाहिए ये रत्न? 

ज्योतिष के अनुसार, वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के लोगों को पुखराज नहीं पहनना चाहिए। साथ ही जिस जातक की कुंडली में गुरु ग्रह नीच स्थिति में उसे भी पुखराज धारण करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को पुखराज का अशुभ प्रभाव मिल सकता है।

पुखराज धारण करने के लाभ-

-करियर और मैरिड लाइफ में दिक्कतों का सामना करने वाले व्यक्ति को पुखराज पहनना चाहिए मान्यता है कि इस रत्न के शुभ प्रभाव से करियर में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है।

-जिन लोगों को विवाह में देरी का सामना करना पड़ रहा हो, वे लोग भी पुखराज धारण कर सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार, पुखराज पहनने से गुरु ग्रह मजबूत होता है, जिससे विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं।

-मान्यता है कि पीला पुखराज पहनने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। धन-संपत्ति बढ़ती है और समाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।

-ज्योतिष के अनुसार,पुखराज पहनने से व्यक्ति आध्यात्म की ओर जुड़ता है। धार्मिक कार्यों में मन लगता है और मानसिक शांति मिलती है। इसके अलावा इस रत्न के प्रभाव से जातक का बुद्धि-विवेक भी बढ़ता है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें