ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyBasant Panchami Saraswati puja muhurat saraswati path

वसंत पंचमी 2019 आज : जानें वसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त और सरस्वती वंदना का पाठ

वसंत पंचमी (Basant Panchami) का दिन मां सरस्वती की पूजा का विशेष दिन माना जाता है और मां सरस्वती ही बुद्धि और विद्या की देवी हैं। मान्यता है कि जिस छात्र पर मां सरस्वती की कृपा हो उसकी बुद्धि बाकी...

वसंत पंचमी 2019 आज : जानें वसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त और सरस्वती वंदना का पाठ
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीSun, 10 Feb 2019 03:55 PM
ऐप पर पढ़ें

वसंत पंचमी (Basant Panchami) का दिन मां सरस्वती की पूजा का विशेष दिन माना जाता है और मां सरस्वती ही बुद्धि और विद्या की देवी हैं। मान्यता है कि जिस छात्र पर मां सरस्वती की कृपा हो उसकी बुद्धि बाकी छात्रों से अलग और बहुत ही प्रखर होती है। ऐसे छात्र को कोई भी विद्या आसानी से प्राप्त हो जाती है। इस दिन आप शुभ मुहूर्त में मां सरस्वती की पूजा कर सकते है और मां सरस्वती की स्तुति कर सकते है। इस दौरान सरस्वती स्तोत्रम का पाठ किया जाता है। 

वसंत पंचमी शुभ मुहूर्त

वसंत पंचमी पूजा मुहूर्त: सुबह 6.40 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक

पंचमी तिथि प्रारंभ: मघ शुक्ल पंचमी शनिवार 9 फरवरी की दोपहर 12.25 बजे से शुरू  

पंचमी तिथि समाप्त: रविवार 10 फरवरी को दोपहर 2.08 बजे तक 

सरस्वती वंदना

या कुन्देन्दु-तुषारहार-धवला या शुभ्र-वस्त्रावृता 
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना। 
या ब्रह्माच्युत शंकर-प्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता 
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥ 

शुद्धां ब्रह्मविचार सारपरम- माद्यां जगद्व्यापिनीं 
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्‌। 
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌ 
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्‌॥
 
सरस्वती स्तोत्रम्
 
श्वेतपद्मासना देवि श्वेतपुष्पोपशोभिता। 
श्वेताम्बरधरा नित्या श्वेतगन्धानुलेपना॥ 
श्वेताक्षी शुक्लवस्रा च श्वेतचन्दन चर्चिता। 
वरदा सिद्धगन्धर्वैर्ऋषिभिः स्तुत्यते सदा॥  
स्तोत्रेणानेन तां देवीं जगद्धात्रीं सरस्वतीम्। 
ये स्तुवन्ति त्रिकालेषु सर्वविद्दां लभन्ति ते॥ 
या देवी स्तूत्यते नित्यं ब्रह्मेन्द्रसुरकिन्नरैः। 
सा ममेवास्तु जिव्हाग्रे पद्महस्ता सरस्वती॥ 
॥इति श्रीसरस्वतीस्तोत्रं संपूर्णम्॥ 

बसंत पंचमी 2019: पंचमी के दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें