ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyBasant Panchami definitely read vulnerable students

बसंत पंचमी को जरूर पढ़ाई करें कक्षा में कमजोर विद्यार्थी, मिलेगी सफलता

माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार बसंत पंचमी  22 जनवरी की पड़ रही है। बसंत पंचमी के दिन वीणा वादिनी एवं विद्या की देवी सरस्‍वती जी का पूजन किया जाता...

बसंत पंचमी को जरूर पढ़ाई करें कक्षा में कमजोर विद्यार्थी, मिलेगी सफलता
लाइव हिन्दुस्तान टीम, मेरठ Sun, 21 Jan 2018 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार बसंत पंचमी  22 जनवरी की पड़ रही है। बसंत पंचमी के दिन वीणा वादिनी एवं विद्या की देवी सरस्‍वती जी का पूजन किया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन विद्यार्थियों को जरूर पढ़ना चाहिए। उधर, किसानों के लिए भी इस पर्व का विशेष महत्‍व है, बसंत पंचमी पर सरसों के खेत लहलहा उठते हैं।

इस दिन से बसंत ऋतु का प्रारंभ होता है, मौसम सुहाना हो जाता है और पेड़-पौधों में नए फल-फूल पल्‍लवित होने लगते हैं। उत्तर भारत में बसंत पंचमी का त्‍योहार धूमधाम से मनाया जाता है, इस दिन कई जगहों पर पतंगबाजी भी होती है।

यह भी पढ़ें- वसंत पंचमी: विद्या की देवी का इन 12 नामों से करें ध्यान, जानें पूजा के मंत्र

 

ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा

- इस दिन पीले वस्त्र धारण करें और पीला भोजन ही ग्रहण करें।

-सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान कर मां सरस्वती के मंत्रोच्चारण के साथ उनकी पूजा करें

- मां सरस्वती को श्वेत चन्दन और पीले तथा सफेद पुष्प अवश्य अर्पित करें

-इस दिन दान देने की बहुत महत्ता है, पीले रंग के चावल बनाकर गरीबों में वितरित करें।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें