Hindi Newsधर्म न्यूज़Basant Panchami 2024 Wishes: Send Greetings SMS Quotes and Status on Basant Panchami happy Saraswati puja

Basant Panchami 2024 Wishes: बसंत पंचमी की इन 10 बेस्ट शुभकामना संदेश से भेजें बधाई, कहें- 'जीवन में आएं खुशियां अपार..!'

Happy Basant Panchami, Saraswati puja Quotes and Greetings 2024: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस खास दिन की लोग अपनों को बधाई भी देते हैं। आप भी दें बसंत पंचमी की बधाई-

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 14 Feb 2024 08:08 AM
share Share

Happy Basant Panchami, Saraswati puja Wishes, SMS 2023:  बसंत पंचमी के दिन अबूझ मुहूर्त होता है। इसलिए इस दिन बिना मुहूर्त ही शुभ व मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है। इस दिन लोग पूजा-अर्चना करने के साथ ही अपने प्रियजनों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। आज 14 फरवरी 2024, बुधवार को बसंत पंचमी या वसंत पंचमी है। बसंत पंचमी की आप भी इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को भेजें बधाई-

1. बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस जिंदगी का और ही रंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2024

2. बल बुद्धि विद्या देहु मोहि
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई
हैप्पी बसंत पंचमी 2024

3. सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
हैप्पी बसंत पंचमी 2024

4. पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2024

5. लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई
लो फिर बसंत है आई
Happy Basant Panchami 2024

6. वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी 2024

7. मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपरल
हर काम आपका हो जाए सफल
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई
हैप्पी बसंत पंचमी 2024

8. फूलों की वर्षा, शरद की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार
हैप्पी बसंत पंचमी 2024

9. तू स्वर की दाता है
तू ही वर्णों की ज्ञाता है
तुझमें ही नवाते शीष
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष
हैप्पी बसंत पंचमी 2024

10. किताबों का साथ हो और पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप हमेशा पास हो
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी 2024

अगला लेखऐप पर पढ़ें