ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyBasant Panchami 2021 When is Vasant Panchami in India Subh Muhurat Importance Significance and Puja Vidhi

Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी कब है? जानिए मां सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त, महत्व, मान्यता और पूजा विधि

बसंत पंचमी का त्योहार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। माना जाता है कि इस दिन के साथ ही वसंत ऋतु की शुरुआत होती है। बसंत...

Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी कब है? जानिए मां सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त, महत्व, मान्यता और पूजा विधि
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 19 Jan 2021 08:14 AM
ऐप पर पढ़ें

बसंत पंचमी का त्योहार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। माना जाता है कि इस दिन के साथ ही वसंत ऋतु की शुरुआत होती है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। बसंत पंचमी के दिन नए कार्य को शुरू करना बेहद शुभ माना जाता है। इस साल बसंत पंचमी 16 फरवरी, 2021 (मंगलवार) को है। इश दिन को श्री पंचमी या सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, महत्व और मान्यता-

बसंत पंचमी 2021 शुभ मुहूर्त-

16 फरवरी को सुबह 03 बजकर 36 मिनट पर पंचमी तिथि लगेगी, जो कि अगले दिन यानी 17 फरवरी को सुबह 5 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में पंचमी तिथि 16 फरवरी को पूरे दिन रहेगी। इस साल बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त करीब साढ़े पांच घंटे तक रहेगा। नई दिल्ली में पूजा मुहूर्त- 16 फरवरी की सुबह 06 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक है।

इस साल बसंत पंचमी के दिन अबूझ मुहूर्त में भी नहीं हो सकेंगे मांगलिक कार्य, जानिए वजह

बसंत पंचमी पूजा विधि-

1. मां सरस्वती की प्रतिमा या मूर्ति को पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें।
2. अब रोली, चंदन, हल्दी, केसर, चंदन, पीले या सफेद रंग के पुष्प, पीली मिठाई और अक्षत अर्पित करें।
3. अब पूजा के स्थान पर वाद्य यंत्र और किताबों को अर्पित करें।
4. मां सरस्वती की वंदना का पाठ करें।

बसंत पंचमी का महत्व-

बसंत पंचमी के खास दिन को ज्ञान और शिक्षा से जोड़ते हैं। मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें