ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyBasant panchami 2019 on 10th feb know puja vidhi

Basant panchami 2019: वसंत पंचमी आज, इस विधि से करें मां सरस्वती की पूजा

वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा विधि विधान से की जाती है। मां सरस्वती ज्ञान-विज्ञान, कला, संगीत और शिल्प की देवी हैं अज्ञानता के अंधकार को दूर करने के लिए और जीवन में नया उत्साह प्राप्त करने के...

Basant panchami 2019: वसंत पंचमी आज, इस विधि से करें मां सरस्वती की पूजा
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीSun, 10 Feb 2019 11:36 AM
ऐप पर पढ़ें

वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा विधि विधान से की जाती है। मां सरस्वती ज्ञान-विज्ञान, कला, संगीत और शिल्प की देवी हैं अज्ञानता के अंधकार को दूर करने के लिए और जीवन में नया उत्साह प्राप्त करने के लिए बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की उपासना पूरे देश में की जाती है। इस दिन पढ़ाई में कमजोर बच्चे मां की आराधना कर और कुछ उपाय कर उनकी कृपा पा सकते है।  इस बार बसंत पंचमी 10 फरवरी यानी आज है।

यह है पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त 

वसंत पंचमी पूजा मुहूर्त: सुबह 6.40 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक

पंचमी तिथि प्रारंभ: मघ शुक्ल पंचमी शनिवार 9 फरवरी की दोपहर 12.25 बजे से शुरू  

पंचमी तिथि समाप्त: रविवार 10 फरवरी को दोपहर 2.08 बजे तक 

मां सरस्वती की पूजा विधि 

सुबह स्नान करके पीले या सफेद वस्त्र धारण करें, मां सरस्वती की मूर्ति या चित्र उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करें। मां सरस्वती को सफेद चंदन, पीले और सफेद फूल अर्पित करें। उनका ध्यान कर ऊं ऐं सरस्वत्यै नम: मंत्र का 108 बार जाप करें। मां सरस्वती की आरती करें दूध, दही, तुलसी, शहद मिलाकर पंचामृत का प्रसाद बनाकर मां को भोग लगाएं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें