ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrology basant panchami 2018 this is auspicious work on Basant Panchami worship Maa Saraswati

बसंत पंचमी के दिन किए जाते हैं ये शुभ कार्य, मां सरस्वती की ऐसे करें अराधना

सभी ऋतुओं में बसंत ऋतु को राजा माना जाता है। माघ शुक्ल पक्ष की पचंमी तिथि को...

Anuradhaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Mon, 22 Jan 2018 06:59 AM

बसंत पंचमी के दिन किए जाते हैं शुभ कार्य, मां सरस्वती जयंती की ऐसे करें अराधना

बसंत पंचमी के दिन किए जाते हैं शुभ कार्य, मां सरस्वती जयंती की ऐसे करें अराधना1 / 3

सभी ऋतुओं में बसंत ऋतु को राजा माना जाता है। माघ शुक्ल पक्ष की पचंमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने से विद्या, धन, वैभव सभी कुछ पाया जा सकता है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का पूजन शुभ मुहूर्त में करना चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन मां सरस्वती की  दूध, दही, मक्खन, घी, नारियल से पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा इस दिन अच्छे काम करना भी शुभ माना जाता है। इस बार 22 जनवरी को बसंत पंचमी मनाई जा रही है। 
आगे की स्लाइड में पढ़ें 

बसंत पंचमी के दिन किए जाते हैं ये शुभ कार्य, मां सरस्वती की ऐसे करें अराधना

बसंत पंचमी के दिन किए जाते हैं ये शुभ कार्य, मां सरस्वती की ऐसे करें अराधना2 / 3

इस दिन कुछ लोग किसी भी शुभ कार्य को शुरू करवाना भी बहुत फलदायी मानते है। इसलिए दिन कुछ लोगों के घरों में नींव पूजन, गृह प्रवेश, वाहन खरीदना, व्यापार शुरू करना जैसे मांगलिक कार्य भी किए जाते हैं। पीले रंग को वंसत का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस दिन लोग खाने से लेकर पूजा और वस्त्रों में भी पीले रंग का इस्तेमाल करते हैं। इस दिन सुबह सवेरे उठकर स्नान करके पीले वस्त्र धारण कर मां सरस्वती की अराधना करनी चाहिए।

बसंत पंचमी के दिन किए जाते हैं ये शुभ कार्य, मां सरस्वती की ऐसे करें अराधना

बसंत पंचमी के दिन किए जाते हैं ये शुभ कार्य, मां सरस्वती की ऐसे करें अराधना3 / 3

इस दिन नए जन्मे बच्चे को पहला निवाला खिलाया जाता है। विद्या अध्ययन करने वालों को बसंत पचंमी के दिन मां सरस्वती की अराधना जरूर करनी चाहिए। इसके अलावा इस दिन बच्चे की जिह्वा पर शहद से ओम बनाना चाहिए इससे बच्चा ज्ञानी बनता है। 

इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।