ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyBakrid 2019 Wishes Quotes Messages SMS Facebook Eid al Adha bakra eid 2019 WhatsApp messages

Bakrid 2019 : ये SMS, WhatsApp मैसेज, तस्वीरें भेजकर दोस्तों और करीबियों को कहें Eid Mubarak

Bakrid 2019 Wishes Quotes Messages SMS: बकरीद ( ईद-उल-अजहा - Eid Al Adha) का त्योहार भारत में सोमवार 12 अगस्‍त को मनाया जाएगा। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12वें महीने धू-अल-हिज्जा की 10...

Bakrid 2019 : ये SMS, WhatsApp मैसेज, तस्वीरें भेजकर दोस्तों और करीबियों को कहें Eid Mubarak
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 12 Aug 2019 12:21 PM
ऐप पर पढ़ें

Bakrid 2019 Wishes Quotes Messages SMS: बकरीद ( ईद-उल-अजहा - Eid Al Adha) का त्योहार भारत में सोमवार 12 अगस्‍त को मनाया जाएगा। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12वें महीने धू-अल-हिज्जा की 10 तारीख को बकरीद मनाई जाती है। इस दिन बकरे की कुर्बानी देने दी जाती है। इस्लाम में गरीबों और मजलूमों का खास ध्यान रखने की परंपरा है। कुर्बानी के बाद गोश्त के तीन हिस्से किए जाते हैं. इन तीनों हिस्सों में से एक हिस्सा खुद के लिए और शेष दो हिस्से समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांट दिए जाते हैं। इस दिन लोग बकरीद के मैसेज से ईद मुबारक (Eid Mubarak) की बधाई अपने सभी करीबियों और दोस्तों को भेजते हैं। यहां पढ़ें कुछ अच्छे मैसेज और फोटोज जिन्हें आप अपने करीबियों और दोस्तों को भेजकर ईद मुबारक कह सकते हैं- 

अल्‍लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे, 
अल्‍लाह आपको खुशियां और अता करे, 
दुआ हमारी है आपके साथ, 
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!! 

eid mubarak 2019

हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्‍यार मुबारक 
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
Happy Bakrid

समंदर को उसका किनारा मुबारक़, 
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक़, 
दिल को उसका दिलदार मुबारक़, 
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्‍योहार मुबारक़!!!   

फूलों की तरह हंसते रहो, भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्‍लाह का हो नाम लबों पर, जमकर ये ईद मनाओ
Happy Bakrid

bakrid 2019

आज ख़ुदा की हम पर हो मेहरबानी, 
करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी, 
ईद का दिन आज, आओ मिलकर करें यही वादा, 
खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा!!! 
ईद मुबारक़!!! 

रस्‍म-ए-दुनिया भी है 
मौका भी है दस्‍तूर भी है 
आपको बकरीद मुबारक
Happy Bakrid

bakrid 2019

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल 
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल 
चारों तरफ हो खुश‍ियों का तराना 
इसी दुआ के साथ यार तुम्‍हें मुबारक हो बकरीद
Happy Bakrid 

bakrid 2019

अजमेर में ईदुलजुहा पर नमाज की समय सारिणी घोषित
राजस्थान में अजमेर के विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का प्रबंध संभालने वाली दरगाह कमेटी ने आगामी 12 अगस्त को ईदुलजुहा के मौके पर पढ़ने वाली नमाज की समय सारिणी घोषित कर दी है। दरगाह नाजिम शकील अहमद ने बताया कि बकरीद के मौके पर मुख्य नमाज केसरगंज स्थित ईदगाह पर प्रात: 8:30 बजे अदा की जाएगी। इसके अलावा दरगाह परिसर स्थित जामा मस्जिद शहांजहांनी पर प्रात: 7:3० बजे, संदली मस्जिद दरगाह शरीफ पर प्रात: 8:15 बजे, कचहरी मस्जिद पर भी 8:15 बजे, मस्जिद क्लाक टावर पर 9:00 बजे तथा सूफी मस्जिद सोमलपुर पर प्रात: 8:30 बजे नमाज पढ़ी जाएगी। 

दरगाह कमेटी की ओर से ईदगाह पर पढ़ी जाने वाली मुख्य नमाज के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है। इधर, जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शमार् ने एक आदेश जारी करके ईदुलजुहा बकरा ईद के मौके पर शहर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें