ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyBaisakhi 2019 SMS messages wishes and images

Baisakhi 2019 wishes: दोस्तों, रिश्तेदारों को ये SMS व whatsapp message भेजकर करें विश

हरियाणा और पंजाब में बैसाखी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस बार बैसाखी 14 अप्रैल को पड़ रही है। यहां लोग इस दिन को फसल काटने के बाद नए साल की शुरुआत के तौर पर मनाते है। सिख समुदाय 14...

Baisakhi 2019 wishes: दोस्तों, रिश्तेदारों को ये SMS व whatsapp message भेजकर करें विश
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 14 Apr 2019 07:46 AM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा और पंजाब में बैसाखी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस बार बैसाखी 14 अप्रैल को पड़ रही है। यहां लोग इस दिन को फसल काटने के बाद नए साल की शुरुआत के तौर पर मनाते है। सिख समुदाय 14 अप्रैल को बैसाखी (Baisakhi) पर्व मनाएगा। यह पर्व सिखों के नए साल के तौर पर ही नहीं बल्कि इस दिन उनके अंतिम गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्‍थापना भी की थी। सिखों के 10वें गुरू श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी द्वारा 1699 में पवित्र शहर आनन्दपुर साहिब में अलग-अलग जातियों से सम्बन्धित पांच प्यारों को अमृत छका कर खालसा पंथ की स्थापना की थी। बैसाखी पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को करें कुछ खास मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं। साथ ही आप इन मैसेज को अपना वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेटस भी बना सकते हैं।

Baisakhi 2019 SMS, wishes and images

सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आपको ये नई सुबह कल रात के बाद
हैप्पी बैसाखी!

नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं

खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई

अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं

बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है,
Happy Baisakhi

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें