ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News धर्मAssam Board Class 12 Results 2023: असम बोर्ड कक्षाा 12वीं का रिजल्ट आज, यहां चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

Assam Board Class 12 Results 2023: असम बोर्ड कक्षाा 12वीं का रिजल्ट आज, यहां चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) जल्द ही 12 वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षा में उपस्थित छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

Assam Board Class 12 Results 2023: असम बोर्ड कक्षाा 12वीं का रिजल्ट आज, यहां चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड
Ashutosh Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 06 Jun 2023 08:20 AM
ऐप पर पढ़ें

Assam Board AHSEC HS Class 12 Results 2023: असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) आज 12 वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में उपस्थित छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे। 

पिछले साल 92.19 पर्सेंट रहा था रिजल्ट
पिछले साल असम बोर्ड ने 27 जून को सुबह 9 बजे कक्षा 12 बोर्ड का परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम का पास पर्सेंट 83.48 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम का 87.26 प्रतिशत और साइंस स्ट्रीम का 92.19 प्रतिशत रहा। वहीं साल 2021 में नतीजे 31 जुलाई को सुबह 9 बजे घोषित किए गए। इस परीक्षा में कुल पास पर्सेंट 98.93 प्रतिशत रहा।

साल 2020 का पास पर्सेंट
दूसरी ओर साल 2020 में कक्षा 12 के रिजल्ट 25 मई को सुबह 9 बजे घोषित किए गए थे। इसमें साइंस स्ट्रीम का पास पर्सेंट 88.06 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम का 88.18 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम का 78.28 प्रतिशत दर्ज किया गया। जबकि उससे एक साल पहले रिजल्ट 25 मई, 2019 को घोषित किए गए थे। इस परीक्षा में कुल पास पर्सेंट 75.14 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें