ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyAaj ka Rashifal June 15 Today Horoscope Risky time for these zodiac signs including Taurus these people keep yellow things Astrology in Hindi

राशिफल 15 जून: इन 3 राशियों के लिए आज का दिन वरदान समान, ज्योतिषाचार्य से जानें राशिफल

Aaj ka Rashifal 15 june today horoscope: ज्योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय से जानिए 15 जून 2022 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। देखें मेष से लेकर मीन राशि तक

राशिफल 15 जून: इन 3 राशियों के लिए आज का दिन वरदान समान, ज्योतिषाचार्य से जानें राशिफल
Saumya Tiwariज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय,नई दिल्लीWed, 15 Jun 2022 09:15 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ग्रहों की स्थिति-शुक्र और राहु मेष राशि में हैं। सूर्य और बुध वृषभ राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। चंद्रमा धनु राशि में जा चुके हैं। शनि वक्री होकर कुंभ राशि में हैं। गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष-
यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। रूका हुआ काम चल पड़ेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक रहेगा सब। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ समय है। पीली वस्‍तु का दान करें।

 

मिथुन-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ समय है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कर्क-शत्रु उपद्रव संभव है लेकिन शत्रु शमन भी हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी बहुत शुभ है। पीली वस्‍तु पास रखें।

सिंह-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए शुभ समय है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक ठाक है। प्रेम और संतान थोड़ा मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी हो सकती है। कलहकारी सृष्टि का सृजन भी रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। प्रेम और संतान थोड़ा मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय रहेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-आर्थिक उन्‍नति करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। निवेश करने से बचें। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु- सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। प्रेम और संतान बहुत अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय रहेगा लेकिन मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें। भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करें।

मकर-चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। मन बेचैन रहेगा। सिरदर्द और नेत्रपीड़ा भी परेशान कर सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। शुभ समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मीन-कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। व्‍यापारिक लाभ होगा। पिता का साथ होगा। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्य-प्रेम-व्‍यापार अद्भुत रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें