Hindi Newsधर्म न्यूज़Aaj Ka Rashifal horoscope 23 july 2022 lucky zodiac signs rashi today bhavishyafal - Astrology in Hindi

राशिफल : ग्रहों की स्थिति चिंताजनक, 5 राशियों पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर, लाल वस्तु रखें अपने पास

Horoscope 23 July 2022 rashifal : ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 23 जुलाई को शनिवार है। शनिवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा।

राशिफल : ग्रहों की स्थिति चिंताजनक, 5 राशियों पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर, लाल वस्तु रखें अपने पास
Yogesh Joshi ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरSat, 23 July 2022 03:50 AM
share Share

Horoscope Today 23 July 2022 Aaj Ka Rashifal : ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय
ग्रहों की स्थिति-
मंगल और राहु मेष राशि में हैं। चंद्रमा वृषभ राशि में उच्‍च के हैं। मिथुन राशि में शुक्र हैं। सूर्य और बुध कर्क राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि वक्री हैं मकर राशि में। गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष-धनागमन होगा। फिर भी कहीं निवेश करेंगे तो धनहानि का योग बनेगा। प्रेम और संतान की अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी लेकिन वाणी के कारण कुटुम्‍बीजनों में अनबन भी हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय है। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अत्‍यंत शुभ समय है। मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आर्थिक मामले सुदृढ़ होंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। सुखद समय दिख रहा है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करें।

सिंह-शासन-सत्‍ता पक्ष का स‍हयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अत्‍यंत शुभ समय है। मां काली की अराधना करते रहें।

कन्‍या-भाग्‍य साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। मां काली की अराधना करते रहें।

तुला-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा मध्‍यम समय कहा जाएगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यापारिक लाभ होगा। रंगीन बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। सफेद वस्‍तु मां काली के मंदिर में दान करें।
 
धनु-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। भावुक समय है। प्रेम, संतान, व्‍यापार अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-भौतिक सुख संपदा में वृद्ध‍ि होगी। घर में कुछ उत्‍सव सा माहौल होगा लेकिन कलह से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह

अगला लेखऐप पर पढ़ें