ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyAaj ka panchang vinayaka shri ganesh chaturthi today check 27 april rahukal timing

पंचांग: आज है वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत

आज वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। आज राहुकाल का समय प्रात: 7 बज कर 30 मिनट से प्रात: 9 बजे तक रहेगा। इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते। सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। ग्रीष्म ऋतु। 27...

पंचांग: आज है वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 27 Apr 2020 07:35 AM
ऐप पर पढ़ें

आज वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। आज राहुकाल का समय प्रात: 7 बज कर 30 मिनट से प्रात: 9 बजे तक रहेगा। इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते।

सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। ग्रीष्म ऋतु। 27 अप्रैल, सोमवार, 7 वैशाख (सौर) शक 1942, 14 वैशाख मास प्रविष्टे 2077, 3 रमजान सन् हिजरी 1441, वैशाख शुक्ल चतुर्थी मध्याह्न 2 बज कर 30 मिनट तक उपरांत पंचमी। मृगशीर्ष नक्षत्र रात्रि 12 बज कर 29 मिनट तक तदनंतर आद्र्रा नक्षत्र, अतिगण्ड योग रात्रि 11 बज कर 36 मिनट तक पश्चात् सुकर्मा योग, भद्रा मध्याह्न 2 बज कर 30 मिनट तक, चंद्रमा प्रात: 11 बज कर 46 मिनट तक वृष राशि में उपरांत मिथुन राशि में।    
    
पं. वेणीमाधव गोस्वामी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें