ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyAaj ka panchang Today is the fifth day of Navratri worship of maa skandamata

Aaj ka panchang: आज है नवरात्रि का पांचवां दिन, होती है मां स्कंदमाता की पूजा

 आज है नवरात्रि का पांचवा दिन। नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाती है। भगवान स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता होने के कारण इन्हें स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है। शांति...

Aaj ka panchang: आज है नवरात्रि का पांचवां दिन, होती है मां स्कंदमाता की पूजा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 03 Oct 2019 07:15 AM
ऐप पर पढ़ें

 आज है नवरात्रि का पांचवा दिन। नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाती है। भगवान स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता होने के कारण इन्हें स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है।

शांति पंचमी। सूर्य दक्षिणायन। सूर्य दक्षिण गोल। शरद ऋतु। आज मध्याह्न 1 बज कर 30 मिनट से सायं 3 बजे तक राहुकाल रहेगा। इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित होता है। 
3 अक्तूबर, गुरुवार, 11 आश्विन (सौर) शक 1941, 18 आश्विन मास प्रविष्टे 2076, 3 सफर सन् हिजरी 1441, आश्विन शुक्ल पंचमी प्रात: 10 बज कर 12 मिनट तक उपरांत षष्ठी, अनुराधा नक्षत्र मध्याह्न 12 बज कर 10 मिनट तक तदनंतर ज्येष्ठा नक्षत्र, आयुष्मान योग रात्रि 1 बज कर 03 मिनट तक पश्चात् सौभाग्य योग, बालव करण, चंद्रमा वृश्चिक राशि में (दिन-रात)।    

पं. वेणीमाधव गोस्वामी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें