ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyAaj ka Panchang rahukal timings read 26 july 2020 panchang

Aaj ka Panchang : इस समय लगेगा राहुकाल, पढ़ें 26 जुलाई 2020 का पंचांग

रविवार, 2077 विक्रम संवत् शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि 9:32 बजे तक है। इसके बाद सप्तमी तिथि लगेगी. मास श्रावण पूर्णिमांतक है. हस्त नक्षत्र में चंद्र 12:37 बजे तक रहेंगे. उसके बाद चित्रा नक्षत्र में प्रवेश...

Aaj ka Panchang : इस समय लगेगा राहुकाल, पढ़ें 26 जुलाई 2020 का पंचांग
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sun, 26 Jul 2020 09:27 AM
ऐप पर पढ़ें

रविवार, 2077 विक्रम संवत् शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि 9:32 बजे तक है। इसके बाद सप्तमी तिथि लगेगी. मास श्रावण पूर्णिमांतक है. हस्त नक्षत्र में चंद्र 12:37 बजे तक रहेंगे. उसके बाद चित्रा नक्षत्र में प्रवेश होगा। विक्रम संवत् प्रमाथी 2077 व गुजराती संवत् 2086 विरोधकृत् है। सूर्य कर्क राशि में और चंद्र कन्या राशि में है। सूर्य का नक्षत्र पुष्य है. दक्षिणायन सूर्य है। दिनमान 13:36:26 और रात्रिमान 10:24:06 है. आज अभिजीत मुहूर्त 12 से 12:55 तक है। अमृत काल 7:03 से 08:32 तक है। द्विपुष्कर योग 12:37 से 27 जुलाई को 5:40 बजे तक है। सर्वार्थसिद्ध योग 5:39 से 12:37 बजे तक है. रवि योग 5:39 से 12:37 बजे तक है। अमृत सिद्धि योग 5:39 से 12:37 बजे तक है। विजय मुहूर्त 14:44 से 15:38 बजे तक है. राहु काल 17:34 से 19:16 बजे तक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें