ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologyaaj ka Panchang January 24 Today is Til Kuti Chaturthi Vainayaki Shri Ganesh Chaturthi vrat read shubh muhurat and rahukaal

आज का पंचांग 24 जनवरी: आज है तिल कुटी चतुर्थी , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, पढ़ें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

पंचक। वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत। तिल कुटी चतुर्थी कुंद। वरद चतुर्थी। सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। शिशिर ऋतु। सायं 03 बजे से सायं 4.30 मिनट तक राहुकालम्। 24, जनवरी, मंगलवार, 04, माघ (सौर) शक

आज का पंचांग 24 जनवरी: आज है तिल कुटी चतुर्थी , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, पढ़ें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Anuradha Pandeyलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 24 Jan 2023 05:56 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पंचक। वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत। तिल कुटी चतुर्थी कुंद। वरद चतुर्थी। सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। शिशिर ऋतु। सायं 03 बजे से सायं 4.30 मिनट तक राहुकालम्।

24, जनवरी, मंगलवार, 04, माघ (सौर) शक 1944, 10, माघ मास प्रविष्टे 2079, 02 रज्जब सन् हिजरी 1444, माघ शुक्ल तृतीया सायं 03.22 मिनट तक उपरांत चतुर्थी, शतभिषा नक्षत्र रात्रि 09.57 मिनट तक तदनंतर पूर्वा भाद्रपदा नक्षत्र, वरीयान योग रात्रि 09.36 मिनट तक पश्चात परिध योग, गर करण। चंद्रमा कुंभ राशि में (दिन-रात)।

सूर्य और चंद्रमा का समय-

सूर्योदय - 7:01 AM
सूर्यास्त - 5:40 PM
चन्द्रोदय - Jan 22 7:33 AM
चन्द्रास्त - Jan 22 6:14 PM

पं. वेणीमाधव गोस्वामी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें