ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologyaaj ka panchang January 22 Know the time of the auspicious time of Muhurta and Rahukal

आज का पंचांग 22 जनवरी: जानें नें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

अवम् (द्वितीया तिथि क्षय)। सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। शिशिर ऋतु। अपराह्न 3 बजे से सायं 4 बज कर 30 मिनट तक राहुकालम्। 22 जनवरी, मंगलवार, 2 माघ (सौर) शक 1940, 9 माघ मास प्रविष्टे 2075,...

आज का पंचांग 22 जनवरी: जानें नें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
पं. वेणीमाधव गोस्वामी.,नई दिल्लीTue, 22 Jan 2019 08:11 AM
ऐप पर पढ़ें

अवम् (द्वितीया तिथि क्षय)। सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। शिशिर ऋतु। अपराह्न 3 बजे से सायं 4 बज कर 30 मिनट तक राहुकालम्।

22 जनवरी, मंगलवार, 2 माघ (सौर) शक 1940, 9 माघ मास प्रविष्टे 2075, 15 जमादि-उल-अव्वल सन् हिजरी 1440, माघ कृष्ण प्रतिपदा प्रात: 7 बज कर 5 मिनट तक उपरांत द्वितीया रात्रि 3 बज कर 26 मिनट तक पश्चात तृतीया, आश्लेषा नक्षत्र रात्रि 11 बज कर 32 मिनट तक तदनंतर मघा नक्षत्र, आयुष्मान योग रात्रि 2 बज कर 3 मिनट तक पश्चात् सौभाग्य योग, कौलव करण, चंद्रमा रात्रि 11 बज कर 32 मिनट तक कर्क राशि में उपरांत सिंह राशि में।

शुभ मुहूर्त- अभिजीत-12:17 pm से 01:00 pm
अशुभ मुहूर्त- राहुकाल-दोपहर 03 से 04:30 बजे तक

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें