ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyAaj ka panchang 20 October Today is the fourth fast of Navratri Rathotsav Chaturthi good luck yoga

Aaj ka panchang 20 October: आज नवरात्रि चौथा व्रत, रथोत्सव चतुर्थी, बन रहा है सौभाग्य योग

रथोत्सव चतुर्थी। आज नवरात्रि व्रत का चौथा दिन और देवी कूष्मांडा की आज पूजा की जाती है।  आज सौभाग्य योग बन रहा है। सुबह 9 बजे से यह योग बन रहा है, जो अति उत्तम है। सूर्य दक्षिणायण। सूर्य...

Aaj ka panchang 20 October: आज नवरात्रि चौथा व्रत, रथोत्सव चतुर्थी, बन रहा है सौभाग्य योग
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 20 Oct 2020 07:58 AM
ऐप पर पढ़ें

रथोत्सव चतुर्थी। आज नवरात्रि व्रत का चौथा दिन और देवी कूष्मांडा की आज पूजा की जाती है।  आज सौभाग्य योग बन रहा है। सुबह 9 बजे से यह योग बन रहा है, जो अति उत्तम है। सूर्य दक्षिणायण। सूर्य दक्षिण गोल। शरद ऋतु। सायं 3 बजे से सायं 4 बजकर 30 मिनट तक राहुकालम्।   20 अक्तूबर, मंगलवार, 28, आश्विन (सौर) शक 1942, 4 कार्तिक मास प्रविष्टे 2077, 2 रवि-उल-अव्वल सन् हिजरी 1442, द्वितीया (शुद्ध) आश्विन शुक्ल चतुर्थी प्रात: 11 बजकर 19 मिनट तक उपरांत पंचमी,  ज्येष्ठा नक्षत्र रात्रि 2 बजकर 12 मिनट तक तदनन्तर मूल नक्षत्र, सौभाग्य योग प्रात: 9 बजकर 48 मिनट तक पश्चात् शोभन योग, बव करण, चंद्रमा रात्रि 2 बजकर 12 मिनट तक वृश्चिक राशि में उपरांत धनु राशि में। 
पं. वेणीमाधव गोस्वामी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें