नए साल की शुरुआत पुष्य महायोग से होगी। पुष्प नक्षत्र एक शुभ तारा होता है। नए साल की इसी शुभ योग से शुरुआत से हो रही है। आज राहुकाल 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक रहेगा। विक्रम संवतः- 2077, शक संवतः- 1942, दक्षिणायन, शीत ऋतु, पौष माह, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि 09:34:15 तक तदोपरान्त तृतीया तिथि. नक्षत्रः- पुष्य नक्षत्र 23:50:13 तक
वैघृति योग अपराह्न 01 बजकर 37 मिनट तक उपरांत विष्कुंभ योग करण प्रातः 09 बजकर 34 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ
सूर्योदय का समय दिल्ली 01 जनवरी: सुबह 07 बज 13 मिनट पर
सूर्यास्त का समय दिल्ली 01 जनवरी: शाम 05 बज कर 35 मिनट पर