ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyA devotee from Delhi donated 35 kg gold worth around Rs 14 crores to Mumbai Shri Siddhivinayak Temple

सिद्धिविनायक मंदिर में बना रिकॉर्ड, दिल्ली के भक्त ने चढ़ाया 35 किलो सोना

मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में है। दिल्ली के एक श्रद्धालु ने मंदिर में रिकॉर्ड 35 किलोग्राम सोना चढ़ाया है। बीते हफ्ते दान किए गए इस सोने की कीमत 14 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई...

सिद्धिविनायक मंदिर में बना रिकॉर्ड, दिल्ली के भक्त ने चढ़ाया 35 किलो सोना
एजेंसी,मुंबईTue, 21 Jan 2020 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में है। दिल्ली के एक श्रद्धालु ने मंदिर में रिकॉर्ड 35 किलोग्राम सोना चढ़ाया है। बीते हफ्ते दान किए गए इस सोने की कीमत 14 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है।

सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने बताया कि दान में मिले सोने का इस्तेमाल मंदिर के दरवाजे, छत और गुंबद पर सोने की परत चढ़ाने के लिए किया गया। 

15 से 19 जनवरी के बीच जब मंदिर के कपाट सिंदूर लेपन और प्राण प्रतिष्ठा की रस्मअदायगी के लिए बंद किए गए थे, तभी सोने की परत चढ़ाने की प्रक्रिया को भी अंजाम दिया गया। हालांकि, बांदेकर ने सोना चढ़ाने वाले श्रद्धालु के नाम का खुलासा नहीं किया।

लगातार बढ़ रहा चढ़ावा-
-320 करोड़ रुपये का कुल दान मिला था मंदिर को 2017 तक
-410 करोड़ रुपये बढ़कर हो गई दान की धनराशि वर्ष 2019 में
-38 करोड़ अभी तक मंदिर ट्रस्ट ने जरूरतमंदों की मदद में खर्च किए 

हीरे जड़ा फोन दान में मिला था-
-2008 में एक श्रद्धालु ने हीरे जड़ा मोबाइल दान किया था
-3.33 लाख रुपये के करीब थी तब इस हैंडसेट की कीमत 
-15.55 लाख की बोली लगाकर एनसीपी नेता प्रताप सरनाइक ने खरीदा
-अजित पवार को जन्मदिन पर भेंट किया, पवार ने दोबारा मंदिर को दान दिया

नोटबंदी के दौरान बढ़ा था चढ़ावा-
-30 से 40 लाख रुपये का चढ़ावा आता था मंदिर में हर हफ्ते
-60 लाख रुपये पहुंच गया यह आंकड़ा 2016 में नोटबंदी के बाद
-500 और हजार रुपये के प्रतिबंधित नोट रिकॉर्ड संख्या में दान किए गए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें