कार्तिक मास में दिवाली के बाद षष्ठी तिथि को सूर्य उपासना का महापर्व छठ मनाया जाता है। इस बार छठ की पूजा नवंबर यानी शुक्रवार को है। इस पर्व का महत्व उत्तर भारत और खासतौर से बिहार,यूपी,झारखंड में बहुत ज्यादा है। इसी तरह नवमी तिथि को आंवला नवमी का पर्व मनाया जाएगा। यहां जानें सप्ताह के व्रत और त्योहार:
नहाय-खाय 18 नवंबर
दूसरा दिन- लोहंडा और खरना
लोहंडा और खरना छठ पूजा:19 नवंबर दिन गुरुवार
षष्ठी तिथि का प्रारम्भ 19 नवंबर को रात 09:59 बजे 20 नवंबर तक
आंवला नवमी -23 नवंबर