ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrology SpiritualThis is the right day of Ekadashi it will be auspicious time

यह है एकादशी का सही दिन, ये रहेंगे शुभ मुहूर्त

सूरज निकलते जो तिथि हो  वही तिथि त्यौहारों की मानी जाती है। यह सनातन धर्म मान्यतानुसार ही उत्तम है। यही श्रीलक्ष्मी नारायण की कृपा का फल है। इस वर्ष एकादशी आठ नवंबर दिन शुक्रवार को है। कार्तिक...

यह है एकादशी का सही दिन, ये रहेंगे शुभ मुहूर्त
हिन्‍दुस्‍तान टीम,मेरठThu, 07 Nov 2019 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सूरज निकलते जो तिथि हो  वही तिथि त्यौहारों की मानी जाती है। यह सनातन धर्म मान्यतानुसार ही उत्तम है। यही श्रीलक्ष्मी नारायण की कृपा का फल है। इस वर्ष एकादशी आठ नवंबर दिन शुक्रवार को है। कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष एकादशी को देव उठनी एकादशी मनाई जाती है। इस बार एकादशी (ग्यारस) तिथि सात नवंबर एवं आठ  नवंबर को दो दिन पड़ रही है। शास्‍त्रों के अनुसार ऐसे में सूर्य उदय तिथि एकादशी तिथि मानना उत्तम माना गया है। ऐसे में आठ नवंबर को सूर्य उदया एकादशी तिथि है। इसीलिए एकादशी तिथि आठ नवंबर शुक्रवार को ही मनाई जाएगी। एकादशी तिथि का प्रारंभ सात नवंबर प्रातः 9.56 से एकादशी तिथि समाप्ति आठ नवंबर दोपहर 12.26  तक है।

एकादशी पर दिन का मुहूर्त दुपहर 12.04 से 1.27 बजे तक है। रात्रि का मुहूर्त रात 8.49 से लेकर 10.28 रात तक रहेगा। गोधूलि बेला शाम 5.24 से 5:49 तक रहेगी। प्रदोषकाल बेला शाम के 5.35 से 6.54 शाम तक का है। देव उठनी एकादशी के दिन शालिग्राम के साथ तुलसी विवाह कराया जाता है। तुलसी विवाह करने से एक कन्यादान के बराबर की फल की प्राप्ति होती है।

विवाह के समय तुलसी के पौधे को पूजा स्थल के या आंगन के बीचों-बीच रखें। तुलसी का मंडप गन्ने से सजाएं। तुलसी के पौधे पर चुनरी चढ़ाना आवश्यक है। गमले में शालिग्राम रखकर तिल चढ़ाएं। तुलसी और शालिग्राम पर दूध में भीगी हल्दी लगाएं। अगर संभव हो तो विवाह के समय मंगलाष्टक बोला जाए। तुलसी विवाह के पश्चात तुलसी जी की आरती कर 11 या 21 बार तुलसी जी की परिक्रमा करें। उसके पश्चात प्रसाद वितरण करें।

(ये जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।)

Dev Uthani Ekadashi 2019 : तुलसी विवाह में भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, जानें क्या है पूजन की सही विधि

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें