ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrology SpiritualLearn how to get the benefits of feeding birds

जानिए, पक्षियों को दाना खिलाने से कैसे मिलेगा लाभ

ज्‍योतिष में पक्षियों को दाना खिलाने का अपना महत्‍व है। ज्‍योतिषविद विभिन्‍न ग्रहों की शांति के लिए पक्षियों को दाना डालने की सलाह देते हैं। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो पुण्‍य कमाने...

जानिए, पक्षियों को दाना खिलाने से कैसे मिलेगा लाभ
हिन्‍दुस्‍तान टीम,मेरठMon, 15 Apr 2019 12:18 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्‍योतिष में पक्षियों को दाना खिलाने का अपना महत्‍व है। ज्‍योतिषविद विभिन्‍न ग्रहों की शांति के लिए पक्षियों को दाना डालने की सलाह देते हैं। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो पुण्‍य कमाने को दाना डालते हैं। हालांकि विभिन्‍न तरह का दाना ग्रहों की शांति के लिए भी है। ज्‍योतिषाचार्य सुखविंदर सिंह के अनुसार पक्षियों का दाना खिलान से ग्रह दोष खत्‍म हो जाते हैं।

  • यदि कुंडली में राहु-केतु की महादशा हो तो पशु-पक्षियों को बाजरा डालना चाहिए
  • पशु-पक्षियों को ज्वार खिलाने से शुक्र ग्रह की पीड़ा दूर होती है।
  • गेहूं खिलाने से कुंडली में सूर्य की पीड़ा दूर होती है।
  • चावल से मानसिक परेशानियां दूर होकर मानसिक शांति मिलती है।
  • मूंग की दाल से बुध ग्रह से होने वाली परेशानियों से निजात पाई जा सकती है।
  • चने की दाल से गुरु की कृपा प्राप्त होती है।
  • कौओं और कुत्तों को ग्रास देने से शनि, राहु और केतु प्रसन्न होते हैं।
  • गिलहरियों को बाजरा, बिस्कुट एवं रोटी खिलाने से जीवन में आने वाली हर कठिनाई से मुक्ति मिल जाती है।
  • चींटियों के लिए सौ ग्राम शक्कर या बेसन के लड्डू या पंजीरी खिलाने से स्वास्थ्य में लाभ तो होगा ही, मानसिक शांति का अहसास भी होगा।

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने  से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें