ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrology SpiritualDo these small things for peace at home

घर में शांति के लिए करिए ये छोटे से काम

घर में रोज-रोज की कलह अच्‍छी नहीं मानी जाती। कलह से ना केवल मानसिक परेशानी होती है बल्‍कि लक्ष्‍मी भी चली जाती है। लेकिन छोटे-छोटे से उपायों से घर में शांति की जा सकती है। प्रतिदिन...

घर में शांति के लिए करिए ये छोटे से काम
लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीम,मेरठSat, 03 Mar 2018 12:14 PM
ऐप पर पढ़ें

घर में रोज-रोज की कलह अच्‍छी नहीं मानी जाती। कलह से ना केवल मानसिक परेशानी होती है बल्‍कि लक्ष्‍मी भी चली जाती है। लेकिन छोटे-छोटे से उपायों से घर में शांति की जा सकती है।

  • प्रतिदिन आटा गूथते समय एक चुटकी नकम एवं एक चुटकी बेसन उसमें मिला लें।
  • गेहूं चक्की पर पिसवाने से पहले उसमें थोड़े से चने मिला दें तथा केवल सोमवार एवं शनिवार को ही गेहूं पिसवाएं।
  • दुर्गा सप्तशती का पाठ नवरात्री में विद्वान पण्डित से कराएं।
  • चींटियों का शक्कर खिलाएं।
  • घर के उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में शौच का स्थान ना रखें। इस स्थान को साफ  रखें।
  • कुण्डली के बली ग्रहों के मंत्रों का जप विद्वान पण्डित जी से या स्वयं किसी गुरु के सानिध्य में करें।

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। ये जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं  पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया  गया है।)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें