Hindi Newsधर्म न्यूज़आस्थाdiwali 2025 top 7 must know tips before you buy laxmi ganesh murti
दीवाली 2025: दाएं या बाएं? मूर्ति में किस ओर होनी चाहिए गणेश जी की सूंड

दीवाली 2025: दाएं या बाएं? मूर्ति में किस ओर होनी चाहिए गणेश जी की सूंड

संक्षेप: Important Tips for Laxmi Ganesh Murti: अगर आप इस धनतेरस पर गणेश लक्ष्मी की मूर्ति खरीदने वाले हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है कि गणेश जी की मूर्ति में उनकी सूंड किस दिशा में होनी चाहिए? साथ ही मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते वक्त भी कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

Fri, 17 Oct 2025 12:46 PMGarima Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

दीवाली 20 अक्टूबर को है। हर साल कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर ये त्योहार मनाया जाता है। दीवाली पर विशेष रुप से भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा होती है। माना जाता है कि कार्तिक अमावस्या की रात गणेश-लक्ष्मी के पूजन से घर में सुख-समृद्धि आती है। ज्यादातर लोग धनतेरस पर ही गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते हैं। कई बार ऐसा होता है कि बाजार में जाने के बाद लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि आखिर मूर्ति में गणेश जी की सूंड किस साइड होनी चाहिए। वहीं कैसी मूर्ति लेनी है, इसे लेकर भी कई बार लोगों में कन्फ्यूजन देखा जाता है। नीचे विस्तार से जानें कि आखिर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति लेते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान...

1. दीवाली के लिए मिट्टी, पीतल और चांदी के बने हुए गणेश-लक्ष्मी खरीद सकते हैं।

2. मूर्ति में गणेश भगवान की सूंड बाईं ओर मुड़ी होनी चाहिए। इसे वाममुखी गणेश भी कहा जाता है। मान्यता है कि ऐसी मूर्ति घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली ले आती है।

3. दीवाली की पूजा में हर साल नए गणेश-लक्ष्मी लाने चाहिए। अगर आपने किसी धातु की मूर्ति ली है तो पूजा से पहले उसे गंगाजल से साफ कर लेना सही होता है।

4. अगर आप मिट्टी के बने हुए गणेश-लक्ष्मी ले रहे हैं तो इसका विसर्जन सही समय पर कर दें। मिट्टी की मूर्ति हर साल नई लेनी चाहिए।

5. दीवाली के पूजन के लिए ली जाने वाली गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति साथ में जुड़ी नहीं होनी चाहिए। इनकी मूर्ति अलग-अलग होना ही शुभ माना जाता है।

6. कोशिश करें गणेश जी की मूर्ति ऐसी हो, जिनके हाथ में मोदक हो। ऐसी मूर्ति को काफी शुभ मानते हैं। साथ ही गणेश जी की मूर्ति के साथ उनका वाहन मूषक भी होना चाहिए।

7. लक्ष्मी जी की मूर्ति ऐसी लें जोकि कमल पर बैठी हो। साथ ही उनके हाथ से अगर धन की वर्षा हो रही हो तो फिर सोने पर सुहागा वाली बात हो जाएगी।

डिस्क्लेमर- (इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

Garima Singh

लेखक के बारे में

Garima Singh
गरिमा सिंह हिंदुस्तान लाइव में ज्योतिष सेक्शन में काम करती हैं। उन्हें पत्रकारिता में 10 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह एंटरटेनमेंट बीट पर भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन और जामिया मिलिया इस्लामिया से टेलीविजन और रेडियो पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।