Som Pradosh 2025 Upay:सोम प्रदोष के दिन करें ये 5 सरल उपाय, सुख-सौभाग्य के प्राप्ति की है मान्यता
- Som Pradosh 2025 Upay: सनातन धर्म में शिवजी की पूजा-आराधना के लिए सोम प्रदोष का दिन बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन शिव का आशीर्वाद पाने के लिए कई सरल उपाय भी किए जाते हैं। मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।

Som Pradosh 2025 Upay: प्रत्येक माह में आने वाली त्रयोदशी तिथि शिवजी की पूजा-आराधना के लिए विशेष मानी जाती है। इस दिन सुख-सौभाग्य की कामना करते हुए प्रदोष व्रत रखा जाता है और प्रदोष काल में विधि-विधान से शिव-गौरी की पूजा की जाती है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 27 जनवरी 2025 दिन सोमवार को प्रदोष व्रत रखा जाएगा। सोमवार पड़ने के कारण इसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाएगा। सोम प्रदोष के दिन शिवजी की पूजा करना शुभ फलदायी माना गया है। मान्यता है कि इससे ग्रह दशाओं से मुक्ति पाने के लिए सोम प्रदोष व्रत किया जा सकता है। इसके अलावा प्रदोष व्रत रखने वाले साधक पर देवों के देव महादेव की सदा कृपा बनी रहती है और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियों का वास होता है। धन-संपन्नता और खुशहाल जीवन के लिए प्रदोष व्रत के दिन कई उपाय भी जाते हैं। आइए जानते हैं प्रदोष व्रत के सरल उपाय...
शिवजी की आराधना : प्रदोष व्रत के दिन शिवजी को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष काल में शिव-गौरी की विधिवत पूजा करें। शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक करें और शिवजी को बेलपत्र, भांग, धतूरा, आक के फूल और शहद अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ अपने भक्तों के सभी दुख-कष्ट दूर करते हैं। इस दिन शिवलिंग पर जौ अर्पित करना अति शुभ माना जाता है।
रुद्राभिषेक करें- प्रदोष व्रत का दिन शिवजी की पूजा-आराधना के लिए सबसे उत्तम समय माना जाता है। इस दिन मनोकामनाओं की पूर्ति और रोग-दोष निवारण के लिए शिवजी का रुद्राभिषेक करें। मान्यता है ऐसा करने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।
दान-पुण्य के कार्य : सोम प्रदोष के दिन शिव-पार्वती की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। इसके अलावा मंदिर में अपने क्षमता के अनुसार दान-पुण्य के कार्य करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक की सभी परेशानियां दूर होती हैं और घर में बरकत आती है।
शिवजी का जलाभिषेक करें : प्रदोष व्रत के दिन शिवजी को पानी में कच्चा दूध और काला तिल मिलाकर शिवजी को अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से पितरों के आत्मा को शांति मिलती है और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। ऐसा करने से धन आगमन के नए मार्ग खुल जाते हैं।
शिवजी को अर्पित करें ये चीजें : सोम प्रदोष के दिन शिवजी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें काला तिल, बेला, हरसिंगार का फूल,घी, शहद, दूध, दही इत्यादि अर्पित कर सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-संपन्नता बनी रहती है।