Hindi Newsधर्म न्यूज़Shardiya Navratri agar jala rahe hain Akhand jyot Niyam ghar band na karein
Akhand jyot Niyam: अखंड ज्योत जला रहे हैं, तो घर बंद ना करें, जानें अखंड ज्योत , नवरात्रि पूजा के नियम

Akhand jyot Niyam: अखंड ज्योत जला रहे हैं, तो घर बंद ना करें, जानें अखंड ज्योत , नवरात्रि पूजा के नियम

संक्षेप: Akhand jyot Niyam: नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना की जाती है। इस दिन कलश स्थापना से नवरात्र की शुरुआत होती है। कलश स्थापना के साथ मां की अखंड ज्योत और देवी की मूर्ति या चित्र को स्नान करवाकर नए वस्त्र धारण करवाएं।

Mon, 22 Sep 2025 10:51 AMAnuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना की जाती है। इस दिन कलश स्थापना से नवरात्र की शुरुआत होती है। कलश स्थापना के साथ मां की अखंड ज्योत और देवी की मूर्ति या चित्र को स्नान करवाकर नए वस्त्र धारण करवाएं। यदि आप अलग से देवी बिठा रहे हैं, तो ठीक है, नहीं तो उसी मंदिर में देवी को बीच में रखें। मूर्ति खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप देवी का चित्र या मूर्ति जो ले रहे हैं, उसमें शेर का मुंह खुला हुआ नहीं हो। नित्य देवी के चारों ओर गुलाब के फूल चढ़ाएं। इन नौ दिनों में मां दुर्गा की पूजा में कलश के साथ अखंड ज्योत जलाना चाहिए। इसके अलावा संकल्प की पूर्ति के बाद अखंड ज्योत जलाना चाहिए। यहां पढ़ें अगर अखंड ज्योत जला रहे हैं, तो किन बातों को मानें

ये भी पढ़ें:नवरात्रि दस दिन के, आज घटस्थापना के 3 मुहूर्त, नियम और नवरात्रि तिथि
ये भी पढ़ें:शारदीय नवरात्रि पर इन श्लोंकों के साथ दें नवरात्र की शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें:10 दिन के शारदीय नवरात्र, सालों बाद बन रहा शुभ संयोग, जानें कलश स्थापना मुहूर्त

अखंड ज्योत खंडित ना हो, इसके लिए क्या करें, अगर आप सोच रहे हैं कि अखंड ज्योति को सही करते समय ये कहीं बुझ ना जाए, तो इसके लिए आप सबसे पहले अखंड ज्योत से एक दीपक जला लें, इसके बाद इसे सही करें, अगर गलती से यह बुझ भी जाती है, तो आप उसे अखंड ज्योत से प्रज्जवलित दीपक से इसे वापस प्रज्जवलित कर सकते हैं।

अगर अखंड दीपक 9 दिन जला रहे हैं, तो मंदिर के अग्निकोण में जलाएं। नवरात्रि के नौ दिनों तक तक रात को भी मंदिर की बत्ती बंद न करें। अगर आप कलश स्थापना करते हैं, और नवरात्र में अखंड ज्योत जलाते हैं, तो ध्यान रखें कि नवरात्र में घर में ताला न लगे। एक साथ सब घर से बाहर न जाएं। अगर घर से कुछ दिनों के लिए बाहर जाना जरूरी है, तो अखंड ज्योत के जगह आप सुबह शाम दिया बाती कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Anuradha Pandey

लेखक के बारे में

Anuradha Pandey
अनुराधा पांडे लाइव हिन्दुस्तान में एस्ट्रोलॉजी और करियर सेक्शन लीड कर रही हैं। इन्हें पत्रकारिता जगत में करीब डेढ़ दशक का अनुभव है। ज्योतिष और धर्म-अध्यात्म से जुड़े विषयों पर पिछले 10 सालों से लिख रही हैं। इन्होंने हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली और ग्रैजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। लाइव हिन्दुस्तान में करियर का लंबा हिस्सा बीता और काम करते-करते 9 साल हो गए हैं। एस्ट्रोलॉजी और करियर से जुड़ी खबरों के अलावा हेल्थ पर लिखने शौक है। इससे पहले तीन साल तक आज तक वेबसाइट में एजुकेशन सेक्शन में भी काम किया है। और पढ़ें
जानें धर्म न्यूज़ ,Choti Diwali Wishes , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!