Hindi Newsधर्म न्यूज़Shardiya navratri 2025 ki saptami ashtami and navami tithi kab hai september navratri ghatasthapana muhurat 2025
शारदीय नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी व नवमी तिथि कब है? जानें सही तारीख व घटस्थापना मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी व नवमी तिथि कब है? जानें सही तारीख व घटस्थापना मुहूर्त

संक्षेप: Navratri October 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी व नवमी तिथि का खास महत्व है। जानें इस बार शारदीय नवरात्रि की महासप्तमी, महाअष्टमी व महानवमी किस दिन पड़ रही है।

Thu, 11 Sep 2025 01:23 PMSaumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Navratri September Saptami, Ashtami and Navami Kab Hai: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि बहुत ही धूमधाम से मनाए जाते हैं। यह त्योहार मां आदिशक्ति दुर्गा की उपासना का है। हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होते हैं। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन लोग घटस्थापना या कलश स्थापना करके मां भगवती का स्वागत करते हैं। यूं तो नवरात्रि के किसी भी तिथि या हर तिथि में कन्या पूजन किया जा सकता है लेकिन नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी व नवमी तिथि में कन्या पूजन का खास महत्व है। जानें शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त व सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथि कब है।

शारदीय नवरात्रि कब से होंगे शुरू: इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से प्रारंभ होंगे। इस साल चतुर्थी तिथि में वृद्धि होने के कारण नवरात्रि नौ दिन की बजाए दस दिन के होंगे।

ये भी पढ़ें:1 या 2 अक्टूबर दशहरा कब है? जानें डेट, पूजन व रावण दहन का शुभ मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर को सुबह 01 बजकर 23 मिनट पर प्रारंभ होगी और 23 सितंबर को सुबह 02 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी। घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 06 बजकर 09 मिनट से सुबह 08 बजकर 06 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा घटस्थापना का अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक रहेगा।

नवरात्रि की सप्तमी तिथि कब है: शारदीय नवरात्रि की सप्तमी 29 सितंबर, सोमवार को है। नवरात्रि की सप्तमी तिथि को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि का पूजन किया जाता है। मान्यता है कि मां कालरात्रि शत्रुओं व बाधाओं से सुरक्षा प्रदान करती हैं।

नवरात्रि की अष्टमी तिथि कब है: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी 30 सितंबर, मंगलवार को है। इसे दुर्गा अष्टमी या महा अष्टमी भी कहा जाता है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा की जाती है।

नवरात्रि की नवमी तिथि कब है: शारदीय नवरात्रि की नवमी को महानवमी कहा जाता है। इस बार महानवमी 1 अक्टूबर, बुधवार को है। नवमी तिथि पर मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है।

ये भी पढ़ें:कन्या राशि में मिलेंगे सूर्य-बुध, 17 सितंबर से इन 3 राशियों के लिए शुभ दिन

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Saumya Tiwari

लेखक के बारे में

Saumya Tiwari
सौम्या तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वह ज्योतिष और धर्म-अध्यात्म से जुड़ी खबरें देखती हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की रहने वालीं सौम्या ने जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से जर्नलिज्म में पीजी किया है। अपने करियर की शुरुआत हैदराबाद स्थित एक लोकल न्यूज पोर्टल से की और उसके बाद जनसत्ता, क्विंट हिंदी और जी न्यूज होते हुए पिछले चार सालों से लाइव हिन्दुस्तान में हैं। सौम्या पत्रकारिता जगत में पिछले सात सालों से कार्यरत हैं। नई जगहों पर घूमना, भजन सुनना और नए लोगों से जुड़ना बहुत पसंद है। बाकी वक्त बेटी के साथ सपने देखने में बीतता है। और पढ़ें
जानें धर्म न्यूज़ ,Choti Diwali Wishes , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!