Hindi Newsधर्म न्यूज़shardiya navratri 2024 calendar ashtami navami kab hai

शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से, जान लें इस नवरात्र से जुड़ी खास बातें

  • विभिन्न पंचांगों के हवाले से ज्योतिष के जानकार प.मोहन कुमार दत्त मिश्र और सोहसराय श्रीदुर्गा मंदिर के पुजारी पं. सुरेन्द्र कुमार दत्त मिश्र बताते हैं कि इसबार चतुर्थी तिथि की वृद्धि तथा नवमी तिथि का क्षय होने पर भी पूरा पक्ष 15 और नवरात्र नौ दिनों की होगी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Sep 2024 04:50 AM
share Share

3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ पितृ पक्ष के समापन के बाद ही शुरू होता है। सर्व पितृ अमावस्या यानि अश्विन अमावस्या के खत्म होने के अगले दिन से शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना के साथ शुरू होती है। अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि को शारदीय नवरात्रि का पहला दिन होता है। उस दिन सुबह में स्नान आदि से निवृ​त होने के बाद कलश स्थापना करते हैं। मां दुर्गा का आह्वान होता है। फिर व्रत व पूजन आदि करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान विधि- विधान से मां दुर्गा की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। 

अष्टमी और नवमी को लेकर कन्फूयजन

विभिन्न पंचांगों के हवाले से ज्योतिष के जानकार प.मोहन कुमार दत्त मिश्र और सोहसराय श्रीदुर्गा मंदिर के पुजारी पं. सुरेन्द्र कुमार दत्त मिश्र बताते हैं कि इसबार चतुर्थी तिथि की वृद्धि तथा नवमी तिथि का क्षय होने पर भी पूरा पक्ष 15 और नवरात्र नौ दिनों की होगी। भक्तजन नौ दिन पाठ करेंगे। परंतु, 10 अक्टूबर को आतर है। 11 अक्टूबर को महाअष्टमी और नवमी की पूजा होगी। शास्त्रों के अनुसार सप्तमी और अष्टमी मिला रहने पर महाअष्टमी का व्रत निषेध माना गया है। 10 को सप्तमी और अष्टमी दोनों है। इसलिए श्रद्धालु अष्टमी की पूजा न कर सिर्फ महागौरी की पूजा करेंगे।

नवरात्रि का पूरा कैलेंडर-

(पहला दिन) - 3 अक्टूबर-  मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है

(दूसरा दिन) -4 अक्टूबर -मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है

(तीसरा दिन) -5 अक्टूबर - मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है

(चौथा दिन)-7 अक्टूबर -मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है

(पांचवा दिन)-8 अक्टूबर- मां स्कंदमाता की पूजा

(छठां दिन)- 9 अक्टूबर- मां कात्यायनी की पूजा

(सातवां दिन) -10 अक्टूबर- मां कालरात्रि की पूजा

(आठवां दिन) -11 अक्टूबर- मां महागौरी पूजा

(नौंवा दिन) -11 अक्टूबर- मां सिद्धिदात्री की पूजा

नवमी हवन, विजयादशमी- 12 अक्टूबर 2024, शनिवार

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

अगला लेखऐप पर पढ़ें