Hindi Newsधर्म न्यूज़Shani Horoscope Saturn transit 3 October 2025 guru nakshatra these zodiacs lucky
Shani gochar: शनि गुरु के नक्षत्र फिर से करेंगे एंट्री, 3 अक्टूबर से कुंभ समेत इन राशियों के लिए लाभ और भाग्य का साथ

Shani gochar: शनि गुरु के नक्षत्र फिर से करेंगे एंट्री, 3 अक्टूबर से कुंभ समेत इन राशियों के लिए लाभ और भाग्य का साथ

संक्षेप: Shani Horoscope in hindi: शनि के गुरु के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर 3 अकटूबर यानी आज हो रहा है। शनि इस नक्षत्र में 20 जनवरी तक रहेंगे। ये पिछली बातों को नहीं दोहराएंगे, बल्कि शनि कई राशियों के लिए अच्छे फल लेकर आ रहे हैं। शनि के गुरु के नक्षत्र में जानें से कई राशियों के लिए लाभ के योग बनेंगे। 

Fri, 3 Oct 2025 10:20 AMAnuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

शनि के गुरु के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर 3 अकटूबर यानी आज हो रहा है। शनि इस नक्षत्र में 20 जनवरी तक रहेंगे। शनि कर्म और न्याय के फलदाता कहे जाते हैं। ये अनुशासन और मेहनत के कारक माने जाते हैं। ये पिछली बातों को नहीं दोहराएंगे, बल्कि शनि कई राशियों के लिए अच्छे फल लेकर आ रहे हैं। शनि के गुरु के नक्षत्र में जानें से कई राशियों के लिए लाभ के योग बनेंगे। खासकर कुंभ और मीन राशि के लिए यह बदलाव खास रहेगा। कई राशियों के लिए यह रिश्तों में सीमा तय करेगा, कई राशियों के लिए यह एक शिक्षक की तरह आपको सिखाएगा और कई राशियों को आर्थिक हानि होने से बचाएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

तुला राशि वालों के लिए पैसों को पाने के कई मौके मिलेंगे। आपको भाग्य का साथ हर कदम पर मिलेगा। बिजनस में अच्छी तरक्की होगी और आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा समय रहेगा।इस राशि के लोगों को पैसों, स्किल्स और वैल्यू को लेकर प्रैक्टिकल रहना चाहिए। धन का आगम होगा। इस राशि के लोगों को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ने के लिए खास तौर पर अपने अंदर कुछ बदलाव करने होंगे। हेल्थ के मामले में आप अच्छे हैं।

ये भी पढ़ें:नवंबर में मार्गी होने से पहले शनि बदलेंगे नक्षत्र, जानें किन राशियों के लिए लाभ

शनि के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर का मीन राशि पर बहुत शुभ प्रभाव होगा। इस राशि के लोगों को समाज में सम्मान मिलेगा। सरकारी लोगों से लाभ मिल सकते हैं। बिजनेस और निवेश से अच्छा कमा सकते हैं। भाग्य साथ देगा।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Anuradha Pandey

लेखक के बारे में

Anuradha Pandey
अनुराधा पांडे लाइव हिन्दुस्तान में एस्ट्रोलॉजी और करियर सेक्शन लीड कर रही हैं। इन्हें पत्रकारिता जगत में करीब डेढ़ दशक का अनुभव है। ज्योतिष और धर्म-अध्यात्म से जुड़े विषयों पर पिछले 10 सालों से लिख रही हैं। इन्होंने हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली और ग्रैजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। लाइव हिन्दुस्तान में करियर का लंबा हिस्सा बीता और काम करते-करते 9 साल हो गए हैं। एस्ट्रोलॉजी और करियर से जुड़ी खबरों के अलावा हेल्थ पर लिखने शौक है। इससे पहले तीन साल तक आज तक वेबसाइट में एजुकेशन सेक्शन में भी काम किया है। और पढ़ें
जानें धर्म न्यूज़ ,Choti Diwali Wishes , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!