Hindi Newsधर्म न्यूज़Second Mangala Gauri fast of Sawan on 30 July note muhurat time pooja vidhi

सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत आज, नोट कर लें मुहूर्त और पूजाविधि

  • Second Mangala Gauri fast of Sawan : सावन के दूसरे मंगला गौरी व्रत रखने से अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है। 30 जुलाई के दिन दूसरे मंगला गौरी का व्रत रखा जाएगा।

Shrishti Chaubey नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 06:16 AM
हमें फॉलो करें

Second Mangala Gauri fast of Sawan : इस साल सावन के महीने में कई मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे। सावन के महीने में हर मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत रखा जाता है, जो शिव-गौरी को समर्पित है। सावन मंगला गौरी व्रत रखने से वैवाहिक जीवन की मुश्किलें खत्म होती है और सुयोग वर की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं सावन के दूसरे मंगला गौरी व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि-

दूसरे मंगला गौरी व्रत का शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त- 04:18 ए एम से 05:00 ए एम 
  • प्रातः सन्ध्या- 04:39 ए एम से 05:42 ए एम
  • अभिजित मुहूर्त- 12:00 पी एम से 12:54 पी एम 
  • विजय मुहूर्त- 02:43 पी एम से 03:37 पी एम
  • गोधूलि मुहूर्त- 07:13 पी एम से 07:34 पी एम 
  • सायाह्न सन्ध्या- 07:13 पी एम से 08:16 पी एम
  • अमृत काल- 08:02 ए एम से 09:36 ए एम 
  • निशिता मुहूर्त- 12:07 ए एम, जुलाई 31 से 12:49 ए एम, जुलाई 31
  • सर्वार्थ सिद्धि योग- 05:42 ए एम से 10:23 ए एम

दूसरे मंगला गौरी व्रत की पूजा-विधि

पवित्र नदी में स्नान करें या पानी में गंगाजल मिलकर स्नान करें

भगवान शिव का जलाभिषेक या रुद्राभिषेक करें

माता का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें

अब मां पार्वती को लाल चंदन, लाल रंग के फूल और श्रृंगार का सामान अर्पित करें

मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें

संभव हो तो व्रत रखें और व्रत लेने का संकल्प करें

मंगला गौरी की व्रत कथा का पाठ करें

शिव चालीसा और पार्वती चालीसा का पाठ करें

पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव और पार्वती माता की आरती करें

खीर का भोग लगाएं

अंत में क्षमा प्रार्थना करें

मंगला गौरी व्रत उपाय

अगर आपका वैवाहिक जीवन दिक्कतों से भरा हुआ है या शादी होने में कोई न कोई अड़चन आ जाती है तो मंगला गौरी का व्रत रखें। इस दिन माता पार्वती को लाल चुनरी चढ़ाएं और शृंगार की सामग्री अर्पित करें। शिव-पार्वती की जोड़ें में पति के साथ पूजा करने से मैरिड लाइफ अच्छी रहती है। 

ऐप पर पढ़ें