आपके पैर के अंगूठे के बगल की उंगली छोटी है या बड़ी? जानें सामुद्रिक शास्त्र में क्या है इसका मतलब
- हाथों की लकीरों के अलावा व्यक्ति के पैरों की बनावट भी उसके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बता सकता है। मान्यताओं के अनुसार, पैरों के अंगूठे के बगल की उंगली का छोटा या बड़ा होना भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे बहुत कुछ संकेत देता है।

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के हाथ-पैरों की बनावट, चिन्हों और रेखाओं के जरिए जीवन में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है। मान्यता है कि व्यक्ति के पैरों की उंगलियों की संरचना भी उसके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बता सकती है। पैरों की उंगलियों को किसी उंगली से ज्यादा बड़ा होना या छोटा होना भी खास संकेत माना जाता है। अपने कई बार नोटिस किया होगा कि पैरों में अंगूठे की बगल की उंगली अंगूठे की तुलना में ज्यादा बड़ी या छोटी होती है। यह आपके बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताता है। आइए जानते हैं कि पैर के अंगूठे के बगल की उंगली का छोटा या बड़े होने का क्या मतलब है?
पैर की दूसरी उंगली लंबी होना
मान्यता है कि जिन लोगों के पैर की अंगूठे की बगल की उंगली अंगूठे की तुलना में लंबी होती है। ऐसे लोग स्वभाव से जिद्दी होते हैं। यह दूसरों के आगे झुकना नहीं पसंद करते हैं और हर किसी को अपनी बात मनवाने पर मजबूर कर देते हैं। अपने जिद्दी स्वभाव से बड़ी सफलता भी हासिल करते हैं। ऐसे लोग बहुत दृढ़ निश्चयी होते हैं और चुनौतियों से बखूबी लड़ना जानते हैं। ऐसा कहा जाता है कि ऐसे लोग जल्दी अपनी गलती नहीं स्वीकार करते हैं।
अंगूठे के बगल की उंगली का छोटा होना
मान्यताओं के अनुसार, जिन लोगों के पैर के अंगूठे के बगल की उंगली छोटी होते हैं। वह हमेशा खुश रहना पसंद करते हैं। इन्हें वह काम करना पसंद होता है, जिनसे इन्हें खुशी मिले। कोई इनकी बात नहीं मानता है, तो नाराजगी भी जताने लगते हैं। इन्हें कई बार लगता है कि वह जो काम कर रहे हैं वह ही सही है और लोगों का इनके काम को स्वीकार करना चाहिए।
अंगूठे के बगल की उंगली की बराबर होना
ऐसी मान्यता है कि पैर का अंगूठा और उसके पास वाली उंगली बराबर हो, तो ऐसा लोगों का जीवन सुख-सुविधाओं में गुजरता है। संतान और परिवार का सुख मिलता है। ऐसे लोग सरस स्वभाव के होते हैं और काफी मेहनती भी होते हैं। दूसरों की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं।