Sakat Chauth Moon Rise Time Live : हल्द्वानी में दिखाई दिया चांद
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : हल्द्वानी में दिखाई दिया चांद

Moon Rise in UP
Aaj chand kitne baje nikalega , Sakat Chauth moon rise time 2025 Live Updates : सकट चौथ का चांद यूपी, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में नजर आ गया है। चांद का दीदार करने के बाद व्रती महिलाओं ने चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण किया। आज महिलाओं ने अपनी संतान की लंबी आयु, सुखी और स्वस्थ जीवन के लिए सकट चौथ व्रत रखा था। काफी देर से उन्हें चांद उगने का इंतजार था। सकट चौथ के दिन चंद्रमा को जल का अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है। चन्द्रोदय के समय तिल, गुड़ आदि का अर्घ्य चन्द्रमा ( Aaj chand kab niklega ) को दिया जाता है। इसके बाद व्रती जल ग्रहण करती हैं।
सकट चौथ पर महिलाएं निर्जला व्रत रखकर संकट हरण गणपति जी का पूजन करती हैं। सकट चौथ पर इस बार सौभाग्य योग, मघा नक्षत्र योग बन रहा है जो बहुत शुभ माना जा रहा है। इस व्रत को तिलकुटा चौथ, तिल चौथ, माघ चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी के नामों से भी जाना जाता है। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल बताते हैं कि सकट पूजन में तिल व गुड़ का विशेष महत्व है। तिल को भूनकर गुड़ के साथ कूट कर कहीं तिलकुट का पहाड़ तो कहीं तिलकुट का बकरा बनाया जाता है। उसकी पूजा होती है, घर का कोई बच्चा उसे काटता है। कथा सुनायी जाती है, जिसके बाद प्रसाद सभी लोगों में बांटा जाता है।
ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि यह व्रत संतान के जीवन में विघ्न बाधाओं को दूर करता है। संकटों और दुखों को दूर करने वाला है। यह पर्व माघ के कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाता है।
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : हल्द्वानी में दिखाई दिया चांद
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : हल्द्वानी में दिखाई दिया चांद
Sakat Chauth Moon Rise Time Live :उत्तराखंड में दिखाई दिया सकट चौथ का चांद
Sakat Chauth Moon Rise Time Live :उत्तराखंड में दिखाई दिया सकट चौथ का चांद
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : उत्तर प्रदेश में दिखाई दिया सकट चौथ का चांद
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : उत्तर प्रदेश में दिखाई दिया सकट चौथ का चांद
Sakat Chauth moon rise time 2025 Live Updates : सकट चौथ का चांद दिखा
Sakat Chauth moon rise time 2025 Live Updates : यूपी व बिहार समेत विभिन्न राज्यों में चंद्रोदय हो गया है। व्रती महिलाओं ने चांद को अर्घ्य देकर पारण किया।
chand kab niklega aaj - सकट चौथ माता की आरती (Sakat Chauth Mata Ki Aarti)
ओम जय श्री चौथ मैया, बोलो जय श्री चौथ मैया
सच्चे मन से सुमिरे, सब दुःख दूर भया
ओम जय श्री चौथ मैया
ऊंचे पर्वत मंदिर, शोभा अति भारी
देखत रूप मनोहर, असुरन भयकारी
ओम जय श्री चौथ मैया
महासिंगार सुहावन, ऊपर छत्र फिरे
सिंह की सवारी सोहे, कर में खड्ग धरे
ओम जय श्री चौथ मैया
बाजत नौबत द्वारे, अरु मृदंग डैरु
चौसठ जोगन नाचत, नृत्य करे भैरू
ओम जय श्री चौथ मैया
बड़े बड़े बलशाली, तेरा ध्यान धरे
ऋषि मुनि नर देवा, चरणो आन पड़े
ओम जय श्री चौथ मैया
चौथ माता की आरती, जो कोई सुहगन गावे
बढ़त सुहाग की लाली, सुख सम्पति पावे
ओम जय श्री चौथ मैया।
aaj chand kitne baje nikalega : गणेश जी की आरती ( Ganesh Ji Ki Aarti Lyrics)
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
एकदन्त दयावन्त चारभुजाधारी
माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी।
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डुअन का भोग लगे सन्त करें सेवा॥
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
अन्धे को आँख देत, कोढ़िन को काया।
बाँझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ।।
'सूर' श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : यूपी में आज कब निकलेगा चांद-
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : यूपी में आज कब निकलेगा चांद-
कानपुर- 08:57 पी एम
आगरा- 09:06 पी एम
झांसी- 09:05 पी एम
वाराणसी- 08:47 पी एम
प्रयागराज- 09:10 ए एम
मेरठ- 09:06 पी एम
गोरखपुर- 09:05 ए एम
मथुरा- 09:08 पी एम
मुरादाबाद- 09:02 पी एम
गाजियाबाद- 09:08 पी एम
अलीगढ़- 09:06 पी एम
अयोध्या- 08:49 पी एम
नोएडा- 09:08 पी एम
Moon Rise Time , Sakat Chauth Live : चांद निकलने के बाद क्या करें
Moon Rise Time , Sakat Chauth Live , Chand kab niklega : चंद्रमा की पूजा के लिए पहले ही एक थाली तैयार कर लें। चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए गंगाजल मिले पानी से एक लोटा रखना है। लोटा तांबे का न हो। पानी में थोड़े सफेद तिल व थोड़ा कच्चा दूध मिला लें। फूल व चावल भी डाल लें। कथा पढ़ते समय जो तिल रखे थे उनमें से कुछ तिल अर्घ्य वाले लोटे में जरूर डालें। थाल में धूप-दीप और सकट का प्रसाद भी रखें। इसके बाद चंद्र देव को अर्घ्य दें। तीन बार परिक्रमा लगाएं। चंद्रमा को धूप-दीप दिखाएं। उसके बाद तिल व गुड़ का भोग लगाएं। चंद्र देवता से अपने बच्चों की लंबी आयु व स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करें।
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : आज प्रमुख शहरों का चांद निकलने का समय ( Chand Kab niklega )
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : सकट चौथ 2025 का चांद निकलने का समय
नई दिल्ली- 09:09 PM
नोएडा- 09:09 PM
लखनऊ- 08:55 PM
पटना- 08:39 PM
जम्मू- 09:16 PM
चण्डीगढ़- 09:09 PM
मेरठ- 09:08 PM
मुंबई- 09:34 PM
हापुड़- 09:07 PM
आगरा- 09:07 PM
पुणे- 09:31 PM
भोपाल- 09:13 PM
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : इस तरीके से करें सकट चौथ व्रत का पारण
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : आज सकट चौथ पर महिलाओं ने अपनी संतान की दीर्घायु और बेहतर भविष्य के लिए निर्जला व्रत रखा हुआ है। इस दिन पर चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पारण किया जाता है। पारण करने के लिए शाम के समय शुभ मुहूर्त गणेश भगवान की पूजा-अर्चना करें और उन्हें तिलकुट का भोग लगाएं। अंत में सकट चौथ की कथा सुनें और गणेश जी की आरती करें। चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद आप अपना व्रत खोल सकती हैं। इस दौरान सबसे पहले तिल और गुड़ से बनी चीजों का सेवन करें और इसके बाद आप फलाहारी खा सकती हैं।
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : बादल व बारिश कहीं चंद्रदर्शन मुश्किल न कर दे
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : इस बार तिलकुटा चौथ के दिन मौसम खराब रहने की संभावना से महिलाओं की चिंता बढ़ गई है। हालांकि 9 बजे के आसपास देशभऱ में कई स्थानों पर चांद निकलने की जानकारी मिल रही है।
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : सकट चौथ का व्रत क्यों रखा जाता है
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : सकट चौथ व्रत के पीछे ये कहानी है कि मां पार्वती एकबार स्नान करने गईं। स्नानघर के बाहर उन्होंने अपने पुत्र गणेश जी को खड़ा कर दिया और उन्हें रखवाली का आदेश देते हुए कहा कि जब तक मैं स्नान कर खुद बाहर न आऊं किसी को भीतर आने की इजाजत मत देना।
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : मध्य प्रदेश में आज कब निकलेगा चांद- (Moon Rise Time in MP)
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : मध्य प्रदेश में आज कब निकलेगा चांद
भोपाल- 09:12 पी एम
इंदौर- 09:19 पी एम
ग्वालियर- 09:07 पी एम
जबलपुर- 09:01 पी एम
उज्जैन- 09:19 पी एम
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : उत्तर प्रदेश में आज कब निकलेगा चांद- (Moon Rise Time in UP)
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : उत्तर प्रदेश में आज कब निकलेगा चांद-
कानपुर- 08:57 पी एम
आगरा- 09:06 पी एम
झांसी- 09:05 पी एम
वाराणसी- 08:47 पी एम
प्रयागराज- 09:10 ए एम
मेरठ- 09:06 पी एम
गोरखपुर- 09:05 ए एम
मथुरा- 09:08 पी एम
मुरादाबाद- 09:02 पी एम
गाजियाबाद- 09:08 पी एम
अलीगढ़- 09:06 पी एम
अयोध्या- 08:49 पी एम
नोएडा- 09:08 पी एम
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : सबसे पहले यहां दिखेगा सकट चौथ का चांद (Chand Kab Niklega)
आज अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में देश में सबसे पहले 08:02 पी एम पर चांद निकलेगा।
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : दिल्ली-एनसीआर में कब दिखाई देगा सकट चौथ का चांद
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : करवा चौथ के चांद की तरह ही व्रती महिलाओं को सकट चौथ का इंतजार रहता है। आइए जानते हैं आज दिल्ली- एनसीआर में कब होंगे चांद के दर्शन..
नई दिल्ली- 09:09 पी एम
नोएडा- 09:08 पी एम
गाजियाबाद- 09:08 पी एम
फरीदाबाद- 09:08 पी एम
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : सकट चौथ के कई नाम
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : ज्योतिषियों की मानें तो हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन सकट का व्रत रखा जाता है, जिसे संकष्टी चतुर्थी, वक्रकुंडी चतुर्थी, तिलकुटा चौथ भी कहते हैं।
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : सकट चौथ शुभ मुहूर्त
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : सकट चौथ शुभ मुहूर्त (Sakat Chauth Shubh Muhurat)
सकट चौथ शुभ मुहूर्त
अभिजीत-12:05 से 12:52 दोपहर तक
विजय मुहूर्त-02:25pm से शाम 03:26 तक
गोधुली मुहूर्त- शाम 06:21 से शाम 07:25
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4:02 से सुबह 05:09 तक
अमृत काल- सुबह 06:04 से सुबह 07:47 तक
निशीथ काल मुहूर्त-रात्रि 11:43से 12:24 तक
संध्या पूजन- शाम 06:25 से शाम 07:08 तक
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : सकट चौथ पर कैसे दें चांद को अर्ध्य
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : इस व्रत में अन्न और जल नहीं खाया जाता। व्रत का संकल्प लेकर कथा सुनी जाती है। शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करें। चांद आने से पहले अपनी पूजा की थाली भी सजा लें। इसमें चांद को अर्घ्य देने के लिए पानी, रौली, कलाव,दीपक, मिठाई होनी चाहिए। पूजा की थाली में माचिस न रखें। सबसे पहले चंद्रमा को अर्घ्य दें, उन्हें तिलक लगाएं और मिठाई का भोग लगाएं, तिल के लड्डू चढ़ाएं और फिर परिक्रमा करके उनकी आरती उतार लें।
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : संतान के लिए होता है सकट चौथ व्रत
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : सकट चौथ व्रत में माताएं अपनी संतान के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन बहुत उत्तम योग बन रहा है। इस माताओं की पूजा का शुभ फल संतान को मिलेगा। इस दिन भगवान गणेश का पूजन किया जाता है। उत्तर भारत में यह व्रत खास तौर पर मनाया जाता है।
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : आज देश के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : आज देश के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय
दिल्ली - 9 बजकर 9 मिनट
नोएडा- 9 बजकर 7 मिनट
गुरुग्राम - 9 बजे
गाजियाबाद - 9 बजकर 8 मिनट
मथुरा- 9 बजकर 8 मिनट
मुंबई- 9 बजकर 34 मिनट
अमृतसर - 9 बजकर 16 मिनट
अहमदाबाद - 9 बजकर 32 मिनट
आगरा - 9 बजकर 5 मिनट
पटना - 8 बजकर 44 मिनट
लखनऊ-20:55
कानपुर -20:57
प्रयागराज-20:52
मेरठ-21:06
गाजियाबाद-21:08
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : राजस्थान में चांद निकलने का समय
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : जयपुर-21:16
बीकानेर-21:25
उदयपुर-21:26
जोधपुर-21:28
अलवर-21:12
जैसलमेर-21:36
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : इस राज्य में हो सकती है बारिश, चांद के दीदार में हो सकती है दिक्कत
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : आपको बता दें कि मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान के कुछ शहरों में आज बारिश हो सकती है। अलवर, बारां, जयपुर, दौसा, धौलपुर, बूंदी, टोंक, भरतपुर, सवाई माधोपुर और करौली में बारिश की संभावना कही जा रही है। ऐसे में व्रती महिलाओं को चांद देखने में परेशानी हो सकती है।
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : सकट चौथ पर ये काम जरूर करें
Sakat Chauth Moon Rise Time Live : सकट माता और भगवान गणेश की पूजा करें, सुबह स्नान करके सभी देवताओं को प्रणाम करें और व्रत का संकल्प लें।
तिल का प्रसाद बनाएं भोग के लिए : इस दिन गणेश जी को तिल का भोग लगाया जाता है।इसके लिए तिलकूट का प्रसाद बनाया जाता है। शाम को गणेश जी की कथा पढ़ें और चंद्रोदय के बाद व्रत खोलें भोजन ग्रहण करने से पहले रात 9:09 बजे चंद्रमा का इंतजार करें। चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करें।
Sakat Chauth 2025 Moon Rise Time Live: आज उत्तर प्रदेश में चांद निकलने का समय
Sakat Chauth 2025 Moon Rise Time Live: आज उत्तर प्रदेश में चांद निकलने का समय
नोएडा- 09:09 PM
लखनऊ- 08:55 PM
मेरठ- 09:08 PM
हापुड़- 09:07 PM
आगरा- 09:07 PM
Sakat Chauth moon rise time Live : सकट चौथ 2025 पर चांद निकलने का समय (Sakat Chauth 2025 Moonrise Time City Wise)
सकट चौथ 2025 पर चांद निकलने का समय (Sakat Chauth 2025 Moonrise Time City Wise)
नई दिल्ली- 09:09 PM
नोएडा- 09:09 PM
लखनऊ- 08:55 PM
पटना- 08:39 PM
जम्मू- 09:16 PM
चण्डीगढ़- 09:09 PM
मेरठ- 09:08 PM
मुंबई- 09:34 PM
हापुड़- 09:07 PM
आगरा- 09:07 PM
पुणे- 09:31 PM
भोपाल- 09:13 PM
Sakat Chauth Live Updates : सकट चौथ पूजन शुभ चौघड़िया मुहूर्त
Sakat Chauth Live Updates : सकट चौथ पूजन शुभ चौघड़िया मुहूर्त:
लाभ - उन्नति: 08:34 ए एम से 09:53 ए एम
अमृत - सर्वोत्तम: 09:53 ए एम से 11:12 ए एम
शुभ - उत्तम: 12:31 पी एम से 01:51 पी एम
Sakat Chauth Live Updates : सकट चौथ क्यों मनाया जाता है
Sakat Chauth Live Updates : हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सकट चौथ का व्रत करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही जीवन में सुख-संपदा का आगमन होता है। सकट चौथ पूजा के समय व्रत कथा का पाठ जरूर करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से संतान दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। संतान से जुड़ी परेशानियां व संकट दूर होते हैं।
Sakat Chauth Live Updates : सकट चौथ का व्रत कैसे करें
Sakat Chauth Live Updates : सकट चौथ के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करके भगवान गणेश का ध्यान करें। इसके बाद व्रत का संकल्प लें। अब एक चौकी पर हरे या लाल रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। पूजा में भगवान गणेश को सिंदूर, फूल, फल, मिठाई, दूर्वा व तिल से बनी चीजों को अर्पित करें। सकट व्रत कथा का पाठ करें और भगवान श्रीगणेश की आरती उतारें। अंत में प्रसाद को परिवारजनों में वितरित करें।
Sakat Chauth Live Updates : सकट चौथ बढ़िया माई वाली व्रत कथा ( Sakat Chauth Vrat Katha )
Sakat Chauth Live Updates : गणेश जी और बुढिया माई वाली कथा
एक बुढ़िया थी। वह बहुत ही गरीब और अंधी थीं। उसके एक बेटा और बहू थे। वह बुढ़िया सदैव गणेश जी की पूजा किया करती थी। एक दिन गणेश जी उससे प्रसन्न हो गए और उसके सामने प्रकट हो गए। वे उस बुढ़िया से बोले-बुढ़िया मां! मैं तुम्हारी भक्ति से बहुत प्रसन्न हूं, तू जो चाहे सो मांग ले। बुढ़िया बोली-मुझसे तो मांगना नहीं आता। कैसे और क्या मांगू? तब गणेशजी बोले - अपने बहू-बेटे से पूछकर मांग ले। तब बुढ़िया ने अपने बेटे से कहा- गणेशजी कहते हैं, तू कुछ मांग ले, बता मैं क्या मांगू?
पुत्र ने कहा कि तू धन मांग ले। बहू से पूछा तो बहू ने कहा कि नाती मांग ले। तब बुढ़िया ने सोचा कि ये तो अपने-अपने मतलब की बात कह रहे हैं। अत: उस बुढ़िया ने पड़ोसिनों से पूछा, तो उन्होंने कहा कि बुढ़िया! तू तो थोड़े दिन जिएगी, क्यों तू धन मांगे और क्यों नाती मांगे। तू तो अपनी आंखों की रोशनी मांग ले, जिससे तेरी जिंदगी आराम से कट जाए। इस पर बुढ़िया बोली-अगर आप प्रसन्न हैं, तो मुझे नौ करोड़ की माया दें, निरोगी काया दें, अमर सुहाग दें, आंखों की रोशनी दें, नाती दें, पोता, दें और सब परिवार को सुख दें और अंत में मोक्ष दें।
यह सुनकर तब गणेशजी बोले- बुढ़िया मां! तुमने तो हमें ठग लिया। फिर भी जो तूने मांगा है वचन के अनुसार सब तुझे मिलेगा। और यह कहकर गणेशजी अंतर्धान हो गए। उधर बुढ़िया मां ने जो कुछ मांगा वह सबकुछ मिल गया। हे गणेशजी महाराज! जैसे तुमने उस बुढ़िया मां को सबकुछ दिया, वैसे ही सबको देना।
दूसरी कथा भगवान कार्तिकेय से जड़ी है
इस भगवान कार्तिकेय और गणेश जी के बीच पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली है। जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती ने अपने दोनों पुत्रों से कहा कि जाओ पृथ्वी की तीन बार परिक्रमा करके आओ।
गणेश जी बहुत बुद्धिमान थे, उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती की परिक्रमा करके यह प्रतियोगिता जीत जाते हैं, जबकि उनके बड़े भाई पृथ्वी का चक्कर लगाकर आते हैं, फिर भी वे हार जाते हैं क्योंकि गणेश जी अपनी बुद्धि से साबित करते हैं कि उनके माता-पिता से बड़ा इस दुनिया में कोई नहीं, पृथ्वी से बड़े तो माता पिता हैं, जिनके चरणों में सभी लोक वास करते हैं।
इस पर शिवजी प्रसन्न होने पर गणेश जी को प्रथम पूज्य होने का आशीर्वाद देते हैं और वरदान देते हैं कि जो भी सभी देवों की पूजा से पहले गणेश जी की पूजा करेगा, उसके सभी काम सिद्ध होंगे। जो भी इस दिन शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देगा, उसे सुख, समृद्धि, पुत्र, धन आदि प्राप्त होगा। उसके संकट मिट जाएंगे।
Sakat Chauth Live Updates : सकट चौथ व्रत कथा ( Sakat Chauth Vrat Katha )
Sakat Chauth Live Updates : इस दिन शाम को सकट चौथ की व्रत कथा जरूर पढ़ी जाती है। इस दिन सकट माता यानी जिसमें देवरानी गरीब होती है और सकट माता उसकी मुराद पूरी करती हैं। कथा और गणेश जी की बुढिया माई वाली कथा जरूर पढ़नी चाहिए।
एक शहर में देवरानी-जेठानी रहती थी। देवरानी बहुत ही गरीब थी, बड़ी मुश्किल से उसका गुजारा चलता था। वहीं जेठानी अमीर थी। देवरानी हमेशा गणेश जी का पूजन और व्रत करती थी। देवरानी का पति जंगल से लकड़ी काट कर बेचता था। देवरानी घर का खर्च चलाने के लिए जेठानी के घर काम करती थी और शाम को जो भी बचा हुआ खाना होता था , वह जेठानी उसे दे देती थी। इस तरह उसके घर का खर्च चल रहा था। माघ महीने में गणेश जी का व्रत सकट चौथ देवरानी ने रखा, उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उसने तिल व गुड़ लाकर तिलकुट्टा बनाया। पूजा करके तिल चौथ की कथा सुनी और जेठानी के यहां काम करने चली गई, सोचा शाम को चंद्र को अर्घ्य देकर जेठानी के यहां से कुछ खाना मिलेगा, तो खा लेगी।
शाम को जब जेठानी के घर खाना बनाया तो, उसके जेठानी का व्रत होने के कारण सभी ने खाना खाने से मना कर दिया। अब देवरानी ने जेठानी से बोला, आप मुझे खाना दे दो, जिससे मैं घर जाऊं। इस पर जेठानी ने कहा कि आज तो किसी ने भी अभी तक खाना नहीं खाया, तुम्हें कैसे दे दूं? तुम सवेरे ही बचा हुआ खाना ले जाना। ऐसे में देवरानी बहुत दुखी हुई और भूखी ही घर चली गई। बच्चे भी घर पर भूखे थे। देवरानी का पति , बच्चे सब आस लगाए बैठे थे की आज तो त्यौहार हैं इसलिए कुछ पकवान आदि खाने को मिलेगा, लेकिन जब बच्चो को पता चला कि आज तो रोटी भी नहीं मिलेगी तो बच्चे रोने लगे। उसका पति भी बहुत क्रोधित हो गया और कहने लगा कि दिन भर काम करने के बाद भी वह दो रोटियां नहीं ला सकती। देवरानी बेचारी गणेश जी को याद करती हुई रोते रोते पानी पीकर सो गई। उस दिन सकट माता बुढ़िया का रुप धारण करके देवरानी के सपने में आईं । सपने में उन्होंने देवरानी से पूछा कि सो रही है या जाग रही है। वह बोली, कुछ सो रहे हैं, कुछ जाग रहे हैं। बुढ़िया माई ने कहा, भूख लगी हैं , खाने के लिए कुछ दे। इस पर देवरानी ने कहा कि क्या दूं , मेरे घर में तो अन्न का एक दाना भी नहीं हैं, जेठानी बचा हुआ खाना देती थी आज वो भी नहीं मिला। पूजा का बचा हुआ तिलकुटा छींके में पड़ा हैं, वही खा लो। सकट माता ने तिलकुट खाया और उसके बाद कहने लगी निमटाई लगी है। इस पर देवरानी ने कहा, बुढ़िया माई बाहर कहां जाओगी, कोई जानवर काट लेगा, यह खाली झोंपड़ी है आप कहीं भी जा सकती हो, जहां इच्छा हो वहां निमट लो। इसके बाद सकट माता बोलीं कि अब कहां पोंछूष इस पर देवरानी ने कहा कि मेरी साड़ी से पोछ लो।
देवरानी जब सुबह उठी तो यह देखकर हैरान रह गई कि पूरा घर हीरों और मोतियों से जगमगा उठा था।उस दिन देवरानी जेठानी के काम करने नहीं गई।जेठानी ने कुछ देर तो राह देखी फिर बच्चो को देवरानी को बुलाने भेज दिया। जेठानी ने सोचा कल खाना नहीं दिया था इसीलिए शायद देवरानी बुरा मान गई होगी। बच्चे बुलाने गए, देवरानी ने कहा कि बेटा बहुत दिन तेरी मां के यहां काम कर लिया। बच्चो ने घर जाकर मां से कहा कि चाची का पूरा घर हीरों और मोतियों से जगमगा उठा है। जेठानी दौड़कर देवरानी के पास आई और पूछा कि यह सब कैसे हो गया? देवरानी ने उसके साथ जो हुआ वो सब कह डाला। उसने भी वैसा ही करने की सोची। उसने भी सकट चौथ के दिन तिलकुटा बनाया। रात को सकट माता उसके भी सपने में आईं और बोली भूख लगी है, मैं क्या खाऊं, ,जेठानी ने कहा कि आपके लिए छींके में रखा हैं, फल और मेवे भी रखे है जो चाहें खा लो। उसके बाद कहने लगी निमटाई लगी है। जेठानी बोली मेरे इस महल में कहीं भी निपट लो, फिर उन्होंने बोला कि अब पोंछू कहां, जेठानी बोली -कहीं भी पोछ लो। सुबह जब जेठानी उठी, तो घर में बदबू, गंदगी के अलावा कुछ नहीं थी। हे सकट माता जैसे आपने देवरानी पर कृपा की वैसी सब पर करना।
Sakat Chauth Live Updates : सकट चौथ तिथि
Sakat Chauth Live : सकट चौथ तिथि
चंद्रोदय सकट चौथ दिन - 21:09
चतुर्थी तिथि प्रारंभ 17 जनवरी 2025 को सुबह 04:06 बजे से
चतुर्थी तिथि 18 जनवरी 2025 को 05:30 बजे समाप्त होगी
Sakat Chauth Live Updates : सकट व्रत के दिन चंद्रमा को ऐसे दें अर्घ्य
Sakat Chauth Live Updates : मान्यता है कि सकट पूजा के बाद शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत तोड़ा जाता है। अर्घ्य में शहद, रोली, चंदन और रोली मिश्रित दूध से देना चाहिए। कुछ जगहों पर महिलाएं व्रत तोड़ने के बाद सबसे पहले शकरकंद खाती हैं।
Sakat Chauth Live Updates : सकट चौथ पूजन शुभ मुहूर्त
Sakat Chauth Live Updates : सकट चौथ पर चतुर्थी तिथि 17 जनवरी 2025 को सुबह 04 बजकर 06 मिनट से 18 जनवरी 2025 को सुबह 05 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी।
Sakat Chauth Live Updates : आज सकट चौथ पर अपनों को भेजें बप्पा की भक्ति से भरे ये खास मैसेज
सकट चौथ व्रत में गणपति बप्पा की विधिवत पूजा करने के साथ ही लोग अपनों को बधाई भी देते हैं। इन संदेशों से भेजें अपनों को सकट चौथ व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं-
हम भक्त तुम्हारे जाएं कहां
संकट में है हम, तू सुन ले सदा
कर दो हमारे जीवन से दुखों का नाश
सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
आपका सुख बप्पा के पेट जितना हो बड़ा
आपका दुख मूषक जितना हो छोटा
आपकी जिंदगी सूंड जितनी हो लंबी
आपके बोल मोदक जैसे हो मीठे
तिलकुट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।