वर्ष के प्रारंभ में आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, परंतु धैर्यशीलता में कमी रहेगी। किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। पांच अप्रैल तक शैक्षिक कार्यों में व्यवधान रहेंगे, तदुपरांत शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। 14 अप्रैल के बाद किसी संपत्ति से धन लाभ के योग बन रहे हैं। 24 मई के बाद नौकरी में स्थान परिवर्तन की भी संभावना बन रही है।
Rashi Parivartan 2020: 24 दिसंबर को मंगल का राशि परिवर्तन, जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका भविष्यफल
वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है। कारोबार में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर मिलेंगे। भाई-बहनों का साथ भी मिल सकता है। 15 सितंबर के बाद किसी मित्र के सहयोग से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। 21 नवंबर के उपरांत नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। आय में वृद्धि होगी। संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं।
उपाय-
1. प्रत्येक बुधवार के दिन गणेश स्त्रोत्र का पाठ करें। गाय को हरा चारा या हरी सब्जी खिलाया करें।
2. प्रत्येक बृहस्पतिवार के दिन लोटे में जल भरकर उसमें आधी चम्मच हल्दी, नौ दाने चने की दाल तथा थोड़ी सी चीनी डालकर केले के पेड़ पर चढ़ाया करें।
3. नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करें।