वर्ष के प्रारंभ में आत्मविश्वास तो भरपूर रहेगा। परंतु मन में नकारात्मकता का प्रभाव भी हो सकता है। सचेत रहें। 14 जनवरी के बाद सकारात्मकता का प्रभाव बढ़ेगा। किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। नौकरी में अफसरों से व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। बातचीत में संतुलन बनाए रखने के प्रयास करते रहें। 17 जनवरी के बाद न्यायालय में चल रहे विवाद के सुखद परिणाम मिल सकते हैं। शत्रुओं पर विजय मिलेगी। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पिता का साथ मिलेगा। 13 मार्च के बाद मन परेशान हो सकता है। सेहत का ध्यान रखें। कारोबार में भागदौड़ अधिक रहेगी। 22 अप्रैल के बाद शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं। सचेत रहें। घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। भवन की साज-सज्जा के कार्यों पर खर्च बढ़ेंगे। कारोबार से धन लाभ में वृद्धि होगी। 16 जून से पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। माता का साथ मिलेगा। 31 अक्टूबर से संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दिसम्बर माह में नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं। (पंडित राघवेन्द्र शर्मा)
उपाय-1. सवा आठ रत्ती का मूंगा चांदी की अंगूठी में जड़वाकर दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में धारण करें।
2. दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली में सोने का छल्ला धारण करें।
3. प्रतिदिन प्रातः कम से कम तीन माला ‘नमः शिवाय’ रुद्र पंचाक्षर मंत्र का जप किया करें।
4. प्रतिदिन रात्रि में ‘सिद्ध कुंजिका तथा तंत्रोक्त देवी सूक्त का पाठ किया करें।