अगर आप पूरे मन से अपने काम के लिए खुद को प्रतिबद्ध करते हैं, तो आप उन तरीकों से ज्यादा सफल होंगे, जिनकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की थी। महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में आपके सामने आने वाली सभी बाधाओं में नाटकीय रूप से कमी आएगी। इसके लिए आपके सहकर्मियों से बहुत सहायता की आवश्यकता होगी। इससे भी अच्छी बात यह है कि आपका उत्कृष्ट कार्य अपने आप ही बोलेगा, जिससे आपके आलोचक हैरान रह जाएंगे।