Hindi Newsधर्म न्यूज़Rakshabandhan 2024 muhurat Bhadra will start before sunrise on 19th August this is the right time to tie Rakhi

Raksha bandhan 2024 Rakhi muhurat: 19 अगस्त को सूर्योदय से पहले भद्रा होगी शुरू, राखी बांधने के लिए सही समय यह

raksha bandhan 2024 shubh muhurat time श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसके सुखद भविष्य की कामना करती है और भाई भी बहन की जीवन पर्यंत रक्षा करने का प्रण लेते हैं।

Raksha bandhan 2024 Rakhi muhurat: 19 अगस्त को सूर्योदय से पहले भद्रा होगी शुरू, राखी बांधने के लिए सही समय यह
Anuradha Pandey हिन्दुस्तान टीमSat, 17 Aug 2024 02:34 AM
share Share

श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसके सुखद भविष्य की कामना करती है और भाई भी बहन की जीवन पर्यंत रक्षा करने का प्रण लेते हैं। ज्योतिषाचार्य विभोर इंदूसुत के अनुसार 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन भद्रा समाप्ति के बाद दोपहर 1:30 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार चर लाभ और अमृत के शुभ चौघड़िया मुहूर्त उपस्थित रहेंगे, इसलिए दोपहर 1:30 बजे से शाम 7 बजे के बीच राखी बांधने के लिए श्रेष्ठ समय होगा। ज्योतिषचार्य विभोर इंदूसुत के अनुसार इस बार रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को सूर्योदय से पहले ही प्रातः 3:04 बजे शुरू हो जाएगी और पूरे दिन उपस्थित रहेगी। इसलिए इस बार रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा। इस बार 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन 3:04 बजे से भद्रा भी लग जाएगी और दोपहर 1 बजकर 29 मिनट तक भद्रा उपस्थित रहेगी। भद्रा काल में रक्षाबंधन पर्व मानना उचित नहीं है। इसलिए 19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन भद्रा समाप्त होने पर दोपहर 1:29 बजे के बाद ही बहनें भाइयों को राखी बांधें और रक्षाबंधन का पर्व मनाएं।

हालांकि 19 अगस्त को चंद्रमा मकर राशि में होने के कारण भद्रा का निवास पाताल में रहेगा। पृथ्वीलोक पर भद्रवास नहीं होगा पर फिर भी शास्त्र मान्यताओं के अनुसार भद्रा उपस्थिति में राखी बांधना ठीक नहीं है। इसलिए 19 अगस्त को दोपहर 1:29 पर भद्रा समाप्त होने के बाद रक्षाबंधन का पर्व मनाएं।

 

रक्षा बंधन पर्व - 19 अगस्त, सोमवार

पूर्णिमा तिथि उपस्थित- 19 अगस्त, प्रातः 3:04 से रात्रि 11:55 तक

19 अगस्त को भद्रा -प्रातः 3:04 से आरम्भ दोपहर 1:29 पर समाप्त

राखी बांधने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त - दोपहर 1:30 बजे से शाम 7 बजे के बीच

अगला लेखऐप पर पढ़ें