Hindi Newsधर्म न्यूज़Raksha bandhan do you perform nariyal puja before bhai dooj and Rakhi time

क्या Rakhi और भाई-दूज पर आप भी करती हैं पहले नारियल को टीका, जानें क्या है महत्व?

Raksha bandhan kab hai: सावन के महीने का आखिरी दिन यानी रक्षा बंधन। सावन की पूर्णिमा को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस साल रक्षा बंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि इस पर्व पर बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं।

क्या Rakhi और भाई-दूज पर आप भी करती हैं पहले नारियल को टीका, जानें क्या है महत्व?
Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 06:12 AM
हमें फॉलो करें

सावन के महीने का आखिरी दिन यानी रक्षा बंधन। सावन की पूर्णिमा को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस साल रक्षा बंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि इस पर्व पर बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस दिन बहन भाई को राखी बांधकर उसके टीका करती हैं और उसकी आरती उतारती हैं। रक्षा-बंधन हो या फिर भाई-दूज अधिकतर जगहों पर बहनें पहले गोले या नारियल पर टीका करती हैं और उसके कलावा बांधती हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी कई रील वायरल हो रही हैं, जिसमें नारियल को टीका कर बहन कलावा बांधती हैं, फिर भाई के टीका करके राखी बांधती हैं।

नारियल पर टीका करने के पीछे का कारण अगर आप जानना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि भारतीय परंपरा में नारियल शुभता और लक्ष्मी जी का प्रतीक है। इसलिए कोई भी पूजा हो उसमें नारियल को रखा जाता है। रक्षा बंधन में भाई को राखी बांधने से पहले नारियल को राखी बांधने के पीछे यही वजह है कि इससे आपके भाई के जीवन में भी शुभता आती है। इसके अलावा दिवाली के बाद आने वाली भाई-दूज में भी बहनें पहले अपने भाई के टीका करना करने से पहले नारियल पर टीका करती हैं। आपको बता दें कि इस बार भद्रा काल के कारणदोपहर बाद राखी बांधने का मुहूर्त है। इसलिए दोपहर बाद ही राखी बांधी जाएगा। 

रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 42 मिनट से शाम 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। राखी बांधने की कुल अवधि 02 घंटे 37 मिनट की है। पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त 2024 को सुबह 03 बजकर 04 मिनट से प्रारंभ होगी और रात 11 बजकर 55 मिनट तक । 19 अगस्त को भद्रा सुबह 05 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी और दोपहर 01 बजकर 32 मिनट तक रहेगी।

 

 

ऐप पर पढ़ें