Raksha bandhan 2025 date tithi rahukaal no bhadra know rakhi time when is panchak start Raksha bandhan muhurat: रक्षाबंधन पर राहुकाल का रखें ध्यान,इस बार भद्रा नहीं, जानें पंचक कब से लग रहे, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Raksha bandhan 2025 date tithi rahukaal no bhadra know rakhi time when is panchak start

Raksha bandhan muhurat: रक्षाबंधन पर राहुकाल का रखें ध्यान,इस बार भद्रा नहीं, जानें पंचक कब से लग रहे

इस साल रक्षा बंधन का पूरा दिन राखी बंधवाने के लिए शुभ है। 9 अगस्त को सुबह 5.30 से दोपहर 1.23 बजे तक योग अति उत्तम है। इस दिन श्रवण नक्षत्र, सौभाग्य योग का मिलन भाई-बहन के रिश्ते को मधुर बनाएगा। इस साल भद्रा भी सुबह ही खत्म हो जाएगी।    

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Aug 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
Raksha bandhan muhurat: रक्षाबंधन पर राहुकाल का रखें ध्यान,इस बार भद्रा नहीं, जानें पंचक कब से लग रहे

सनातन धर्म में रक्षाबंधन एक प्रमुख त्योहार है। श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है। यह पर्व भाई-बहन के आपसी प्रेम, विश्वास और स्नेह का प्रतीक है। इसमें बहनें अपने भाईयों की कलाई में राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी लक्ष्मी ने सबसे पहले राजा बली को राखी बांधी थी और अपना भाई बनाया था। इस साल रक्षा बंधन का पूरा दिन राखी बंधवाने के लिए शुभ है। 9 अगस्त को सुबह 5.30 से दोपहर 1.23 बजे तक योग अति उत्तम है। इस दिन श्रवण नक्षत्र, सौभाग्य योग का मिलन भाई-बहन के रिश्ते को मधुर बनाएगा। इस साल भद्रा भी सुबह ही खत्म हो जाएगी। भद्रा के अलावा राहुकाल और पंचक के बारे में भी जान लें

रक्षाबंधन पर नहीं है भद्रा

पंचांग के मुताबिक सावन की पूर्णिमा पर भद्रा 8 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सुबह 1 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी। चूंकि इस दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर होगा। इसलिए रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर भद्रा का साया मान्य नहीं होगा।

रक्षाबंधन पर राहुकाल कब से कब तक

इस बार का रक्षाबंधन काफी उत्तम है। इस दिन श्रवण नक्षत्र होगा। चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे। इसके स्वामी शनि हैं और शनिवार के स्वामी भी शनि हैं। इसलिए शनिवार, श्रवण व शनि का त्रियोग लोगों को लाभ देगा। राहुकाल की बात करें तो इस साल राहुकाल सुबह 9 बजकर 07 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक रहने वाला है। अगर हो सके तो इस समय भाई के राशी बांधने से बचें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राहुकाल में कोई भी नया और शुभ काम नहीं करना चाहिए।

रक्षा बंधन के बाद पंचक

इस साल रक्षा बंधन के अगले दिन 10 अगस्त को रोग पंचक लग रहे हैं, जो अगले दिन खत्म होंगे। 10 अगस्त से चलने वाला पंचक 14 अगस्त को खत्म होगा। इसलिए इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा और पंचक का साया नहीं रहेगा। इसके अलावा रक्षाबंधन के दिन यमगण्ड दोपहर 2:06 मिनट से लेकर 3:46 मिनट तक रहेगा, जो अशुभ काल माना जाता है।