Hindi Newsधर्म न्यूज़Rahu Rashifal Rahu Horoscope Transit after Diwali 2025 some zodiacs will benefit greatly
दिवाली के बाद राहु की चाल मचाएगी धमाल, इन 3 राशियों को खूब होगा लाभ

दिवाली के बाद राहु की चाल मचाएगी धमाल, इन 3 राशियों को खूब होगा लाभ

संक्षेप: Rahu Rashifal Shani Horoscope: राहु के नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। दिवाली के बाद राहु का नक्षत्र गोचर शतभिषा नक्षत्र में होने जा रहा है, जिससे कुछ राशियों को अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है।

Tue, 23 Sep 2025 07:56 PMShrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

Rahu Rashifal Rahu Horoscope, दिवाली के बाद राहु की चाल मचाएगी धमाल: राहु मायावी ग्रह है, जो कभी भी सीधी चाल में गोचर नहीं करता है। राहु हर साल नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। राहु के नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। जल्द ही राहु स्वयं के नक्षत्र में गोचर करने वाले हैं। दिवाली के बाद राहु का नक्षत्र गोचर शतभिषा नक्षत्र में होने जा रहा है। शतभिषा नक्षत्र के स्वामी ग्रह स्वयं राहु हैं। पंचांग के अनुसार, राहु इस समय पूर्व भाद्रपद नक्षत्र और कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में अपने ही नक्षत्र में राहु का गोचर करना कुछ राशियों के लिए अच्छे दिन ला सकता है।

इन 3 राशियों को खूब होगा लाभ

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए शतभिषा नक्षत्र में राहु का गोचर करना बेहद शुभ माना जा रहा है।

सक्सेस का अनुभव होगा।

बिजनेस में लाभ हो सकता है।

घर-परिवर का माहौल पॉजिटिव बना रहेगा।

एनेरजेटिक रहेंगे।

नई चीजें ट्राई कर सकते हैं।

नए मौके हाथ लगेंगे।

आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

ये भी पढ़ें:चंद्र-मंगल की चाल बनाएगी महालक्ष्मी राजयोग, इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए शतभिषा नक्षत्र में राहु का गोचर करना लाभदायक साबित हो सकता है।

जीवन में तनाव से राहत मिलेगी।

पैसा कमाने के लिए नए रास्ते खुलेंगे।

परिवार का सपोर्ट प्राप्त होगा।

करियर में अचानक ग्रोथ मिल सकती है।

धन लाभ के योग हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए शतभिषा नक्षत्र में राहु का गोचर करना लकी माना जा रहा है।

छात्रों को कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है।

करियर एक अच्छे मुकाम पर आ जाएगा।

समाज में मान-सम्मान मिल सकता है।

पुराना रुका हुआ धन दोबारा प्राप्त हो जाएगा।

अपने लक्ष्यों पर फोकस रहेगा।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें:नवरात्रि में पूजा शुरू करने से पहले करें ये काम, दशमी तक माता को लगाएं इन चीजों
ये भी पढ़ें:राशिफल: 24 सितंबर को मेष राशि से लेकर मीन का दिन कैसा रहेगा?
Shrishti Chaubey

लेखक के बारे में

Shrishti Chaubey
लाइव हिन्दुस्तान में बतौर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रही सृष्टि चौबे को पत्रकारिता में 2 साल से ज्यादा का अनुभव है। सृष्टि को एस्ट्रोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने की अच्छी समझ है। इसके अलावा वे एंटरटेनमेंट और हेल्थ बीट पर भी काम कर चुकी हैं। सृष्टि ग्रह गोचर, नक्षत्र परिवर्तन, हस्तरेखा, फेंगशुई और वास्तु पर अच्छी जानकारी रखती हैं। खबर लिखने के साथ-साथ इन्हें वीडियो कॉन्टेंट और रिपोर्टिंग में भी काफी रुचि है। सृष्टि ने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। अपने कॉलेज के दिनों में इन्होंने डाटा स्टोरी भी लिखी है। साथ ही फैक्ट चेकिंग की अच्छी समझ रखती हैं। और पढ़ें
जानें धर्म न्यूज़ ,Choti Diwali Wishes , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!